National News Update, Mumbai, SBI ATM Franchisee, Take & Earn Money : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समूह देश में सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक समूह है। देश के कोने-कोने में इसकी शाखाएं हैं, मगर अभी भी इसके एटीएम की कमी जगह-जगह है। भारतीय स्टेट बैंक देश में अपने एटीएम की संख्या बढ़ाने के लिए लोगों से सीधे संपर्क कर रहा है। बैंक लोगों को फ्रेंचाइजी देकर (SBI ATM franchise) एटीएम खुलवा रहा है। इससे लोगों को बढ़िया मुनाफ़ा भी मिल रहा है। यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम की फ्रेंचाइजी लगाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करना होगा। आपको सबसे पहले एसबीआई का एटीएम स्थापित करने वाली तीन कंपनियों से संपर्क करना होगा।
इन शर्तों का पालन अनिवार्य
1. सबसे पहले आपको एक ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां लोगों का आना-जाना ज्यादा हो।
2. आपके पास 50 से लेकर 80 वर्गमीटर की एक ऐसी जगह होनी चाहिए, जिसमें एटीएम स्थापित किया जा सके।
3. आपकी चुनी गई जगह के आसपास 100 मीटर तक दूसरा एटीएम नहीं होना चाहिए।
4. आपको 1 किलोवॉट का बिजली का कनेक्शन लेना होगा।
5. जहां एटीएम लगेगा वहां की छत मजबूत होनी चाहिए।
6. कुछ जरूरी संस्थानों और अपनी सोसाइटी या मोहल्ले से एनओसी लेना होगा।
किस प्रकार होगी कमाई
एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास कम से कम पांच लाख रुपये होने चाहिए। इसमें से दो लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के और तीन लाख रुपये की वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता होगी। कमाई की बात करें तो एटीएम पर होने वाले हर कैश ट्रांजेक्शन में आपको 8 रुपये मिलेंगे और नॉन कैश ट्रांजेक्शन जैसे बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना, उसके लिए हर बार आपको 2 रुपये दिए जाएंगे