– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

साइबर अपराधियों की तलाश में धनबाद पहुंची दिल्ली पुलिस, दो को गिरफ्तार, देवघर जामताड़ा में छापा

IMG 20220824 193357

Share this:

Jharkhand news : साइबर अपराधियों की खोज में दिल्ली पुलिस की टीम धनबाद पहुंची और गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अब दिल्ली पुलिस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद दोनों को लेकर दिल्ली ले जाएगी। बता दें कि झारखंड अंतर्गत जामताड़ा के साइबर अपराधी देशभर में कुख्यात हैं। यहां के अपराधियों ने देशभर में तहलका मचा रखा है। ताजा घटना क्रम में दिल्ली नार्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट साइबर थाने की पुलिस ने धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य अपराधियों की तलाश में दिल्ली पुलिस जामताड़ा और देवघर में छापेमारी कर रही है।

27 जुलाई को दर्ज किया गया था मामला

दिल्ली साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर अमित मलिक के अनुसार दिल्ली के निजी कंपनी में कार्यरत राजेश शर्मा नाम के एक शख्स ने 27 जुलाई को मामला दर्ज कराया है। उनके खाते से 2 लाख 40 हजार रुपये डीटीडीसी कुरियर डिलीवरी सर्विस के नाम से उड़ा कर जामताड़ा के छोटू और अशफाक नाम के दो साइबर अपराधियों ने मुर्गाबनी के सिराज के खाते में रुपए ट्रांसफर किए। फिर उस पैसे में से 40 हजार रुपए उसके बड़े भाई अजहरुद्दीन ने निकासी कर खर्च किया। पकड़े गए अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले जाया जाएगा। अमित मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ होगी, साथ ही अन्य दो साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा और देवघर में छापेमारी जारी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates