बारिश के दौरान हुआ हादसा, लोदना आठ नम्बर में हुई घटना, इलाज के लिए अस्पताल भेजे गये घायल
Dhanbad News : झरिया अंचल स्थित लोदना आठ नम्बर में बुधवार की शाम हुई तेज बारिश के दौरान बीसीसीएल का एक खाली जर्जर आवास ढह गया। उक्त आवास में बारिश से बचने के लिए बच्चे व लोग गये थे। लेकिन, उक्त जर्जर आवास भारी बारिश को झेल नहीं पाया और यह बड़ा हादसा हो गया।
इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग मलबे में दब गये। सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ लोगों को मलबे से निकाला गया, लेकिन तीन लोगों की हालत गम्भीर बतायी गयी। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां गम्भीर रूप से घायल तीन लोगों की मौत हो गयी।
ये हैं गम्भीर रूप से घायल
गम्भीर रूप से घायल लोगों में लोदना चार नम्बर निवासी करमु पासवान का 10 वर्षीय बेटा चिराग पासवान, लोदना आठ नम्बर निवासी गोपाल मिस्री और उनकी 10 वर्षीय भांजी सुषमा कुमारी शामिल थे। इन तीनों को पीएमसीएच, धनबाद भेजा गया, जहां तीनों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, लोदना आठ नम्बर में बीसीसीएल प्रबंधन और सुशी परियोजना के विस्तार के साथ-साथ बस्ती के बीच से सड़क निर्माण के लिए कई परिवारों को कुसुम बिहार और करमाटांड़ में नये आवास आवंटित किये गये थे। इन परिवारों को वहां स्थानांतरित कर दिया गया था, लेकिन खाली पड़े जर्जर आवासों को नहीं तोड़ा गया। बारिश के दौरान कुछ लोग और बच्चे इन खाली आवासों में शरण लेने गये थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोग ट्रैक्टर से इन बंद आवासों से ईंट निकाल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।घटना की सूचना मिलते ही लोदना ओपी पुलिस, सीआईएसएफ की टीम और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। बचाव कार्य के लिए जेसीबी मशीन का भी इस्तेमाल किया गया। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे ने बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठाये हैं, क्योंकि जर्जर आवासों को समय पर नहीं तोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाये जायें। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रशासन व बीसीसीएल की टीम भी रेस्क्यू वर्क में जुटी
इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण उक्त आवास जर्जर हो गये थे। वहां बारिश से बचने के लिए गये बच्चों व लोगों के साथ यह हादसा हुआ। इस भीषण हादसा की जानकारी मिलते ही परियोजना सहित आसपास के बड़ी संख्या में लोग उक्त स्थल पर जमा हो गये। प्रशासन व बीसीसीएल की टीम भी रेस्क्यू वर्क में जुट गयी।



