Ranchi news: जैसे-जैसे जेएससीए चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सरगर्मी बढ़ती जा रही है। जेएससीए चुनाव में 31 सदस्यों को वोटिंग अधिकार दे दिए जाने को लेकर संघ में विवाद हो गया है। इसे लेकर कुछ सदस्य संघ के चुनाव अधिकारी से शिकायत भी करने वाले हैं। जेएससीए संविधान के अनुसार संघ की वार्षिक आमसभा में लगातार पांच बार जो सदस्य अनुपस्थित रहते हैं, उनका वोटिंग अधिकार स्वत: ही समाप्त हो जाता है, लेकिन इस बार जेएससीए ऐसे 31 सदस्यों को वोटिंग का अधिकार दे दिया है। इसी बात को लेकर संघ के सदस्यों के बीच विवाद हो गया है। इस मामले को लेकर कुछ सदस्य इस फैसले को जायज करार दे रहे हैं, वहीं कुछ इसे गलत बता रहे हैं।
जेएससीए चुनाव में 31 सदस्यों को वोटिंग अधिकार देने पर विवाद, चुनाव अधिकारी से शिकायत की तैयारी

Share this:
Share this:


