Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

महज सात दिन‌ में पूरा हो जाएगा सीयूईटी एग्जाम 2024, जानें परीक्षा का पूरा कार्यक्रम

महज सात दिन‌ में पूरा हो जाएगा सीयूईटी एग्जाम 2024, जानें परीक्षा का पूरा कार्यक्रम

Share this:

CUET Datesheet, CUET Exam, Education news, education update : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने वर्ष 2024 की सीयूईटी डेटशीट जारी कर दिया है।  परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। इससे पूर्व NTA ने  बताया था कि 15 मई से 31 मई तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परंतु exams. nta.ac. in/CUET-UG पर जारी डेटशीट के हिसाब से यह परीक्षा 15 मई से 24 मई तक होगी। इन 7 दिनों में सभी सब्जेक्ट के एग्जाम होंगे। यह परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि लगभग 13.48 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। कुल 380 परीक्षा केंद्रों पर सीयूईटी यूजी परीक्षा होगी। इसमें से 26 भारत से बाहर दूसरे देशों में हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष 63 टेस्ट पेपर ऑफर किए गए। परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी। वहीं इकोनॉमिक्स, फीजिक्स, कंप्यूटर साइंस/ आईपी, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री, मैथ्स और जेनरल टेस्ट में 60 मिनट का समय दिया जाएगा। 

सीयूईटी एग्जाम डेट और टेस्ट पेपर

15 मई 2024 :  केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इंग्लिश, जेनरल टेस्ट

16 मई 2024 : इकोनॉमिक्स, हिन्दी, फीजिक्स, मैथ्स

17 मई 2024 :  ज्योग्राफी, बिजनेस स्टडीज, अकाउंटेंसी

18 मई 2024 :  हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी

21 मई 2024 : कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, तेलुगू, अरबी, चीनी, फ्रेंच, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, नेपाली, रशियन, संथाली, सिंधी, तिब्बती, कृषि, फाइन आर्ट्स, संस्कृत, साइकोलॉजी, फैशन स्टडीज

22 मई 2024 : कंप्यूटर साइंस, आईपी, संस्कृत, आंत्रप्रेन्योरशिप, होम साइंस, टीचिंग एप्टीट्यूड, एंथ्रोपोलॉजी, लीगल स्टडीज

24 मई 2024 : डोगरी, पारसी, स्पैनिश, एन्वार्यनमेंटल स्टडीज, परफॉर्मिंग आर्ट्स, बंगली, मराठी, इटैलियन, जापानी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, टूरिज्म

Share this: