Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कक्षा-10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया। दोनों परीक्षाओं में बेटियां आगे रही। इस वर्ष कोई मेरिट सूची जारी नहीं की गयी है। दोपहर से उमंग एप पर परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखते रहे।
12वीं बोर्ड परीक्षा में 16.21 लाख परीक्षार्थियों में से 14,26,420 (87.98 प्रतिशत) पास हुए हैं। अजमेर जोन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा। सीबीएसई जोन में त्रिवेन्द्रम जोन का रिजल्ट 99.91 प्रतिशत रहा, जबकि सबसे कम भोपाल जोन का 82.46 प्रतिशत रहा। सीबीएसई के अनुसार, इस वर्ष 24 हजार विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले, जबकि 1.16 लाख विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंकों से पास हुये हैं। इस वर्ष 1.22 लाख को पूरक परीक्षा देनी होगी। इसमें वे एक विषय में अपना प्रदर्शन सुधार सकेंगे। 12वीं बोर्ड के रिजल्ट में 91.52 प्रतिशत छात्रायें एवं 85.12 प्रतिशत रहा।