New Delhi news : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) 2024 की 23 जून को हुई पुन: परीक्षा (रीटेस्ट) का परिणाम घोषित कर दिया है। नीट-यूजी की दोबारा परीक्षा देने वाले 813 अभ्यर्थियों में से किसी को भी पूरे अंक नहीं मिले, जिससे टॉपरों की संख्या 67 से घटकर 61 हो गयी है।
नीट अधिकारियों ने बताया कि एनटीए ने चयनित 1563 अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित की थी, जिन्हें शुरू में ग्रेस मार्क्स दिये गये थे, क्योंकि उन्होंने दावा किया था कि उन्हें परीक्षा के समय का नुकसान हुआ था।
अधिकारियों ने बताया कि इस परीक्षा में 1,563 अभ्यर्थियों में से 813 ने दोबारा परीक्षा दी थी। जबकि दोबारा परीक्षा उन्हीं छह शहरों में आयोजित की गई थी, लेकिन यह अलग-अलग केन्द्रों पर हुई।
813 अभ्यर्थियों में से कोई भी 720/720 अंक प्राप्त करने में सफल नहीं रहा
813 अभ्यर्थियों में से कोई भी 720/720 अंक प्राप्त करने में सफल नहीं रहा, जिससे टॉपर्स की संख्या 67 से घट कर 61 हो गयी। छह अभ्यर्थियों में से पांच, जिन्हें पहले 720/720 का परफेक्ट स्कोर मिला था, 23 जून को दोबारा परीक्षा में शामिल हुए। हालांकि, उन्होंने 680 से ऊपर का उच्च स्कोर दोहराया। आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ से दो में से कोई भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं हुआ। छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 छात्र, गुजरात से 1 छात्र, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। प्रभावित छात्रों को या तो अपने मूल अंक बरकरार रखने का विकल्प दिया गया है, यानी बिना ग्रेस मार्क्स के, या फिर दोबारा परीक्षा देने का। 23 जून को दोबारा परीक्षा देनेवाले छात्रों को संशोधित अंक जारी किये जायेंगे। हालांकि, जिन छात्रों ने दोबारा परीक्षा नहीं दी है, उन्हें अब उनके पुराने मूल अंक दिये जायेंगे, जो बिना ग्रेस मार्क्स वाले अंक हैं।