Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UGC NET परीक्षा की तिथि बदली, अब 16 जून को नहीं, इस तारीख को होगी परीक्षा 

UGC NET परीक्षा की तिथि बदली, अब 16 जून को नहीं, इस तारीख को होगी परीक्षा 

Share this:

UGC NET exam date changed, now exam will be held not on 16th June, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, education news, UGC NET exam 2024 : अपरिहार्य कारणों से UGC नेट परीक्षा की तिथि में परिवर्तन कर दिया गया है। अब परीक्षा की नई तिथि 18 जून घोषित की गई है। इस आशय की जानकारी यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। बता दें कि UGC NET UPSC प्रीलिम्स के साथ एक ही तिथि पर परीक्षा न हो इसलिए परीक्षा के तिथि में बदलाव किया गया है। UGC NET परीक्षा का आयोजन देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति के लिए किया जाता है। इसके अलावा उम्मीदवारों इस एग्जाम के जरिए पीएचडी में प्रवेश भी मिलेगा।

आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है

गौरतलाप है कि जून सेशन के लिए UGC NET परीक्षा का आयोजन 16 जून को होना था। लेकिन इसे अब 18 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए प्रोसेस शुरू हो चुका है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे आधिकारिक साइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आधिकारिक साइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा। परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 मई 2024 तक की गई है।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क ?

इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क का जमा करना होगा। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 1150 रुपये शुल्क देना होगा। ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये और रिजर्व्ड कैटगरी के लिए शुल्क 325 रुपये रखा गया है।

ऐसे करें आवेदन 

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर यूजीसी नेट जून 2024 के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।

स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन के लिए मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 5: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।

Share this: