New Delhi News: चुनाव आयोग ने चुनाव बाद रिपोर्टिंग प्रक्रिया को तेज और कुशल बनाने के लिए तकनीक आधारित ‘इंडेक्स कार्ड’ प्रणाली की शुरुआत की है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में तथा चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी की देखरेख में यह प्रणाली लागू की गयी है।
इस प्रणाली के तहत चुनाव परिणामों से सम्बन्धित आंकड़ों को स्वचालित रूप से संकलित कर लोकसभा और विधानसभा चुनाव सम्बन्धी क्रमश: 35 और 14 सांख्यिकीय रिपोर्ट तैयार की जाती हैं। इन रिपोर्टों में प्रत्याशी, मतदाता, मतदान प्रतिशत, पाटीर्वार प्रदर्शन, महिला मतदाता भागीदारी, क्षेत्रीय अंतर और विजयी प्रत्याशियों की जानकारी जैसे विविध आयाम शामिल होते हैं।
इससे पहले यह कार्य मैनुअल तरीके से भरे गये भौतिक ‘इंडेक्स कार्ड’ के माध्यम से होता था, जिससे रिपोर्टिंग में देरी होती थी। अब यह प्रक्रिया पूर्णत: डिजिटल और डेटा इंटीग्रेशन आधारित है, जिससे आंकड़े शीघ्र उपलब्ध होते हैं।
यह प्रणाली शोधकर्ताओं, पत्रकारों और नीति-निर्माताओं के लिए एक सशक्त संसाधन है। हालांकि, ये रिपोर्ट केवल अनुसंधान और शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए हैं और अंतिम प्रामाणिक आंकड़े रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा रखे गये वैधानिक दस्तावेज ही माने जायेंगे।
चुनाव आयोग ने शुरू की तकनीक आधारित ‘इंडेक्स कार्ड’ प्रणाली’

Share this:
Share this:


