Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

32 साल बाद एक बार फिर साथ-साथ दिखेंगे अमिताभ और रजनीकांत, दोनों दिग्गजों ने स्वयं दी जानकारी 

32 साल बाद एक बार फिर साथ-साथ दिखेंगे अमिताभ और रजनीकांत, दोनों दिग्गजों ने स्वयं दी जानकारी 

Share this:

Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Bollywood actor Amitabh Bachchan, Rajnikanth, Mumbai update news , Mumbai news, New Delhi news : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार रजनीकांत 32 साल बाद एक बार फिर एक-दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। दोनों दिग्गज अभिनेताओं  ने निर्देशक टी जे ज्ञानवेल की फिल्म के लिए बुधवार को शूटिंग शुरू कर दी। दोनों अभिनेताओं ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये दी। रजनीकांत और अमिताभ बच्चन ने इससे पहले 1991 में आयी फिल्म ‘हम’ में साथ काम किया था। ऐसा बताया जा रहा है कि ‘लाइका प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बन रही इस फिल्म के जरिये मनोरंजन के साथ ही सिनेमाप्रेमियों को एक संदेश देने की भी कोशिश की जायेगी। इस फिल्म को लेकर उत्साहित रजनीकांत (72) ने फिल्म के सेट पर बच्चन के साथ ली गयी अपनी तस्वीर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की।

क्या कहते हैं दोनों दिग्गज अभिनेता ?

रजनीकांत ने सोशल मीडिया एक्स पर ल‌िखा है, ‘मैं 33 साल बाद अपने मार्गदर्शक अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम कर रहा हूं। हम टी जे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म ‘थलाइवर 170’ में काम कर रहे हैं। मैं काफी खुश हूं।’ इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने भी बुधवार तड़के अपने निजी ब्लॉग पर लिखा कि वह रजनीकांत के साथ फिल्म का पहला दृश्य शूट करनेवाले हैं।

रजनीकांत को ‘असाधारण मनुष्य’ बताया

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज एक नयी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई। इस फिल्म में रजनीकांत जी के साथ काम कर रहा हूं।’ उन्होंने रजनीकांत को ‘असाधारण मनुष्य’ बताया और कहा ‘उनका जमीन से जुड़ा रहन-सहन और स्वभाव उनकी असाधारण प्रतिभा और सिनेमा के महान कलाकारों के बीच उनकी शानदार उपस्थिति रही है। और दशकों से उन्हें मिल रही लोकप्रियता और उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जो प्रेम दिया है, उसका तो कहना ही क्या।’ इस फिल्म की घोषणा मार्च में की गयी थी और यह रजनीकांत की 170वीं फिल्म होगी। फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन भी हैं। ए सुबास्करन इस फिल्म के निर्माता हैं और अनिरुद्ध रविचंद्र फिल्म के संगीतकार होंगे।

Share this: