होम

वीडियो

वेब स्टोरी

…और इसके बाद बोले अनिरुद्ध आचार्य, पता नहीं क्यों ‘तारक मेहता’ शो छोड़कर चली गई दया

IMG 20240823 WA0000 1

Share this:

Mumbai news : आज के दौर में अगर हम टीवी पर चल रहे सभी शो पर नजर डालें तो उसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लोकप्रियता बेशक बहुत अच्छी है। कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य जैसे लोग भी इसके दर्शक हैं। बताया जाता है कि क‌ि हाल ही में अनिरुद्ध आचार्य की कथा सुनने आई एक महिला ने उनसे अपने बच्चों की शिकायत करते हुए कहा कि उनके बच्चे टीवी बहुत देखते हैं। जब अनिरुद्ध आचार्य ने उनसे पूछा कि बच्चे टीवी पर क्या देखते हैं तो महिला ने जवाब दिया कि वे तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखते हैं। इसके बाद अनिरुद्ध आचार्य ने बताया कि वो भी कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखा करते थे। पता नहीं दया क्यों चली गई। आचार्य ने आगे कहा, बढ़िया है उसको देखने से मन खुश रहता है, दया जी तो चली गईं। व्यक्ति थोड़ा हंस लेता था उसको देखकर। बहुत सारी चीजें उसमें हंसने हंसाने के लिए बढ़िया है। कभी-कभी देख लेने में बुराई नहीं है। जो अच्छी चीज है, उसे देख लेने में बुराई नहीं है। 

ये भी पढ़े:स्त्री-2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, पहले सप्ताह में ही 400 करोड़ पार….

कुछ पैसों की वजह से…

अनिरुद्ध आचार्य ने आगे कहा, ”मैंने सुना है कुछ पैसों की वजह से गई हैं। जो चाहती थीं वो नहीं मिला, पर पैसा अपनी जगह होता है, पर अगर हम किसी को हंसाने के काम आ रहे हैं, तो ये भी सबसे बड़ा पुण्य है। दया को छोड़ना नहीं चाहिए था वो सीरियल। मैं ये कहना चाहता हूं दया से। वो रहती तो पैसा तो अपनी जगह है, पर वो खुश रहती। उसमें मुख्य पात्र तो जेठा और दया ही हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates