New Delhi news : फिल्म बनाने के लिए लोन लिया, लेकिन चुका नहीं सके तो बैंक करवाई तो करेगा ही। राजपाल यादव के साथ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने वर्ष 2010 में मुंबई के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से फिल्म ‘अता-पता लापता’ बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। अब उस लोन को नहीं चुकाने की वजह से बैंक ने अपने अधिकारियों को भेजकर यूपी के शाहजहांपुर में मौजूद राजपाल यादव के करोड़ों रुपये के घर को सीज कर दिया है। यादव ने साल 2012 में उक्त फिल्म बनाई थी। इस फिल्म का नाम है ‘अता-पता लापता’। फिल्म में राजपाल यादव के अलावा विनोद आचार्य, आस्रानी, अमित बहल, विक्रम गोखले, मनोज जोशी, मुस्ताक खान, रजाक खान, यूसुफ हुसैन और पंचायत फेम पंकज झा भी नज़र आए थे।
ये भी पढ़े:तालिबान ने अफगानिस्तान में छीना लड़कियों का भविष्य, जानिए यूनेस्को की रिपोर्ट…
बैंक ने घर पर लगाया अपना बोर्ड
जानकारी के अनुसार, बैंक ने वहां अपना बोर्ड लगा दिया है और नोटिस में लिख दिया है कि ये प्रॉपर्टी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की है। इसके साथ ही उस प्रॉपर्टी की खरोद फरोख्त नहीं करने का संदेश भी बैनर पर लिखा गया है। राजपाल की पत्नी राधा यादव इस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं। बॉलीवुड हंगाना के मुताबिक राजपाल यादव की ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज़ 38 लाख रुपये का ही बिज़नेस कर पाई थी और बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।