Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

…और हनुमान भक्त बन गये संजय खान !

…और हनुमान भक्त बन गये संजय खान !

Share this:

Entertainment news, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood actor Sanjay Khan , Bollywood actress, movie masala, Bollywood movie : शाह अब्बास खान है असली नाम लेकिन बॉलीवुड में चर्चित हुए संजय खान नाम से। संजय बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर होने के साथ-साथ, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। उनका जन्म 03 जनवरी  1941 को बेंगलुरु में हुआ था। फिल्म हकीकत 1964 से अभिनेता ने बॉलीवुड में कदम रखा था। संजय खान ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक खूब नाम कमाया। इसके अलावा उन्होंने मेला, उपासना, धुंध और नागिन जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम भी किया।

संजय खान के हैं चार बच्चे

संजय खान बॉलीवुड अभिनेता फिरोज खान के छोटे भाई हैं। संजय खान ने साल 1966 में जरीन खान से शादी की। इनके चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटे जायद खान ने फिल्म ‘मैं हूं ना’ में लक्ष्मण का किरदार निभाया था। इस फिल्म में शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आये थे। वहीं, संजय की बेटी सुजैन खान की शादी बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन से हुई थी, लेकिन अब दोनों का तलाक हो चुका है।

IMG 20240117 WA0007

1977 में चांदी सोना से की प्रॉडक्शन की शुरुआत

संजय खान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने ’10 लाख’, ‘एक फूल दो माली’, ‘इंतकाम’, ‘धुंध’, ‘मेला’, ‘चांदी-सोना’, ‘अब्दुल्ला’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। इसके बाद संजय खान ने साल 1977 में निर्देशन में हाथ आजमाया। साल 1977 में चांदी सोना में बतौर निर्देशक और प्रॉड्यूसर काम शुरू किया। इस फिल्म में संजय ने मुख्य किरदार निभाया था।

टीपू सुल्तान के सेट पर लगी थी भयंकर आग

1990 में संजय ने 10 साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी की। उन्होंने टीपू सुल्तान पर एक टीवी सीरीज की शुरुआत की, जिसका नाम था, ‘द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान।’ इस सीरीज में संजय ने डायरेक्शन किया और मुख्य किरदार में भी नजर आये। टीपू सुल्तान की शूटिंग के दौरान सेट पर भयंकर आग लग गयी थी, जिससे 40-50 लोगों की मौत हो गयी। वहीं, संजय भी गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। वह 65 प्रतिशत तक झुलस गये थे, जिसके बाद उनकी 73 सर्जरी हुईं और काफी समय तक अस्पताल में भर्ती रहे।

जानें कैसे पहुंचे हनुमान मंदिर

साल 1997 में उन्होंने एक टीवी शो भगवान हनुमान पर भी बनाया, जिसका नाम जय हनुमान था। भगवान हनुमान पर बने इस सीरियल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हनुमान जी से जुड़ा एक किस्सा संजय खान ने इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था। उन्होंने कहा था कि भगवान हनुमान के साथ उनके प्यार की शुरुआत तब हुई, जब वह बहुत बड़े हादसे के बाद 13 महीने अस्पताल में रह कर घर लौटे। उन्होंने एक हनुमान मंदिर के पुजारी से मुलाकात की, जहां उस पुजारी ने संजय खान को बताया कि जब वह अस्पताल में इतनी बड़ी मुश्किल से जूझ रहे थे, तब पंडित जी उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे। इसके बाद पुजारी ने उन्हें उस हनुमान मंदिर में आने के लिए कहा। वह मंदिर जयपुर में समोद पैलेस के करीब था, जिसके बाद संजय उस मंदिर में पहुंचे और उन्हें भगवान हनुमान के बारे में जानने की इच्छा हुई। इसके बाद उन्होंने भगवान हनुमान के बारे में सभी प्रकार की जानकारी हासिल की और उन पर सीरियल भी बनाया। इस धारावाहिक को दर्शकों ने खूब पसन्द किया था।

Share this: