…and when the media asked a question, actor Dharmendra got completely upset, know what he said…, Entertainment news, Bollywood masala, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Filmfare, Bollywood actor Dharmendra : लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण की वोटिंग कल संपन्न हो गई। अब दो चरणों का चुनाव 25 में और 1 जून को होना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के वोटिंग के दौरान सभी बड़े सितारे मतदान करने पोलिंग सेंटर पहुंचे। दिग्गज एक्टर 88 साल के धर्मेंद्र ने भी वोट डाला और पैपाराजी के सामने अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए पोज भी किया, लेकिन इस बीच मीडिया के एक सवाल पर धर्मेंद्र सिरे से उखड़। दरअसल, पैपाराजी और मीडिया के कैमरों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और भीड़ की वजह से उन्हें ठीक से चलने की जगह भी नहीं मिल पा रही थी। इस बीच एक सवाल धर्मेंद्र के गुस्से की वजह बन गया।
‘अच्छे शहरी बनो, देशभक्त बनो, मां-बाप से प्यार करो
मुंबई के जुहू इलाके में जमनाबाई नरसी स्कूल में अपना वोट डाला। इस दौरान वह रेड कलर के चेक वाली शर्ट और डेनिम में दिखे। साथ में उन्होंने ब्लैक कलर की हैट भी लगा रखी थी। धर्मेंद्र जब डाल कर निकल रहे थे तो मीडिया और पैपाराजी के कैमरों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें धर्मेंद्र एक सवाल का जवाब देते हुए काफी भड़कते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र कहते सुनाई देते हैं, ‘अच्छे शहरी बनो, देशभक्त बनो, मां-बाप से प्यार करो…आप को मालूम है जो मुझसे कहलवाना चाहते हैं’। ऐसा कहते हुए धर्मेंद्र आगे की ओर बढ़ जाते हैं। वायरल वीडियो देख लोग पैपाराजी के ऐसे रवैये पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि इसके पहले हेमा मालिनी को बेटी ईशा देओल के साथ वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर जाते देखा गया। वहीं, सनी देओल भी अपना वोट डालने पहुंचे थे।