Film jagatguru Shri Ramkrishna ke prachar ki shuruaat, Hazaribagh news, Jharkhand news, Hazaribagh MP Jayant Sinha : फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण का प्रचार अभियान की शुरुआत विवेकानंद आईटीआई हजारीबाग से किया गया।सांसद जयंत सिन्हा ने स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर इस अभियान का शुभारंभ किया।इस फिल्म में सभी कलाकार झारखंड के हैं। संगीत और पोस्ट प्रोडक्शन मुम्बई में कराया गया हैं।भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर एवं महालक्ष्मी अय्यर ने गीतों को गाया है।गीतकार डॉ. हरेराम पांडेय और गजानंद पाठक हैं। फिल्म के निर्देशक डॉ. बिमल कुमार मिश्रा और निर्माता गजानंद पाठक हैं।
हजारीबाग में फिल्म का प्रीमियम शो करने का प्रस्ताव
सांसद ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर इस फिल्म का प्रीमियर शो हजारीबाग में कराने का प्रस्ताव रखा है।जिस पर निर्माता टीम ने सहमति जताई है।गजानंद पाठक ने प्रस्ताव दिया कि फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण को भारतीय संसद के ऑडीटोरियम में दिखाया जाये। सांसद ने कहा कि वे इसका पुरा प्रयास करेंगे।उन्होंने स्वामी विवेकानन्द की वाणी और जगतगुरू श्री रामकृष्ण परमहंस की वाणी को जन – जन तक पहुंचाने पर जोर दिया।श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद ने बताया हैं कि सत्य एक ही है और ज्ञानी जन उसे विविध प्रकार से कहते हैं।साथ ही उन्होंने फिल्म के प्रचार की आवश्यकता पर जोर दिया।