भोलेशंकर बैनर तले हिन्दी भोजपुरी फिल्म पाशा का निर्माण कार्य पूरी होने के बाद अब धूम मचाने को पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म 15 जुलाई को ओटीटी पर प्रदर्शित की जाएगी। निर्माता निर्देशक जीतेन्द्र जैश ने बताया कि बिहार के क्लाईमेक्स पर बनी फिल्म बहुत ही बेहतरीन है।यह फिल्म बिहार ही नही पूरे भारत मे नाम रौशन करेगा।
थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर है यह फिल्म
उन्होने बताया कि थ्रिलर सस्पेंस से भरपूर फिल्म काफी रोमांचक है।इसमे प्रसिद्ध कलाकार शुभम साह, काली शेख खलनायक अयाज खान और सहरसा निवासी संजय सारथी ने शानदार अभिनय कर दर्शको पर अमिट छाप छोड़ी है।फिल्म निर्माण मे ब्रजेश पाठक,अतुल अग्निहोत्री तथा सुनील कुमार ने सराहनीय योगदान दिया।इस फिल्म मे अभिनेत्री ऐश्वर्या झा ने खुबसूरत अदा से फिल्म मे चार चांद लगाए।इस फिल्म का ट्रेलर व संगीत पहले ही जारी किया गया था।जो मारधाड़ से भरपूर एवं संगीत काफी कर्णप्रिय है।जो दर्शको का भरपूर मनोरंजन करती है।ज्ञात हो कि जिले के लहुआर निवासी संजय सारथी अब तक दर्जनो नाटक के साथ साथ हिन्दी, नेपाली, भोजपुरी, मैथिली फिल्म मे बतौर खलनायक सहित कई महत्वपूर्ण रौल निभा चुके है।वही अपनी सभ्यता संस्कृति को सहेजने मे सदैव सजग रहकर शिक्षक के रूप मे शानदार भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।