Miss world latest news and controversy : मिस वर्ल्ड 2000 की रेस में रहीं पूर्व मिस बारबाडोस लीलानी मैककॉने ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने दावा किया है कि ग्लोबल स्टार बन चुकी सिने तारिका प्रियंका चोपड़ा के मिस वर्ल्ड बनने के राज बहुत गहरे हैं। उनकी जीत को इंडियन स्पॉन्सर ने ‘फिक्स’ किया था। वर्तमान में एक यूट्यूबर लीलानी ने अपने एक वीडियो में 2000 के मिस वर्ल्ड पेजेंट में प्रियंका की जीत को ‘फिक्स’ बताया है और गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, लीलानी ने यह आरोप तब मढ़े हैं, जब मिस यूएसए ब्यूटी पेजेंट में एक प्रतिभागी की जीत को लेकर विवाद इन दिनों गहराता ता रहा है। मिस टेक्सास रहीं आर बॉनी गेब्रिएल के मिस यूएसए 2022 टाइटल जीतने के बाद उनकी कई साथी प्रतिभागी बधाई देने की बजाय गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए स्टेज से उतर गईं। बहरहाल, इस मामले की जांच मिस यूनिवर्स ऑर्गनाईजेशन कर रहा है। साथ ही मिस यूएसए के प्रेजिडेंट क्रिस्टल स्टीवर्ट को सस्पेंड कर दिया गया है।
विश्व सुंदरी को बेड पर मिलता था नाश्ता
वीडियो में पूर्व मिस बारबाडोस यह कहती नजर आती हैं कि विश्व सुंदरी प्रियंका को बेड पर नाश्ता मिलता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गाउन डिजाइन करने वाले डिज़ाइनर ने ही सभी की ड्रेस तैयार की थी, लेकिन जहां प्रियंका की ड्रेस की फिटिंग बेहतरीन थी, वहीं अन्य प्रतिभागियों के ड्रेस की फिटिंग बहुत खराब थी।
वायरल हो रहा वीडियो, रिएक्ट भी कर रहे लोग
बहरहाल, लीलानी का यह वीडियो जनता में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसके जवाब में कुछ लोगों ने यह भी कहा कि उन्होंने आरोप लगाने में 22 वर्ष देर कर दिया। वहीं, कई लोग उनका साथ भी दे रहे। एक यूजर के शब्दों में- यह प्रसंग बहुत दिलचस्प है,’ वहीं बहुत सी ब्यूटी पेजेंट विनर्स भी अपने अनुभव साझा कर रही हैं।