Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bigg Boss 17 : … और देखते ही देखते ईशा के चेहरे का रंग उड़ गया, क्योंकि घर में पहले से ही पूर्व प्रेमी अभिषेक थे मौजूद

Bigg Boss 17 : … और देखते ही देखते ईशा के चेहरे का रंग उड़ गया, क्योंकि घर में पहले से ही पूर्व प्रेमी अभिषेक थे मौजूद

Share this:

Bigg Boss, reality show, national news, Mumbai news, Bollywood, Bollywood news : रियलिटी शो बिग बास 17 में वाइल्ड कार्ड से भी कई कलाकारों को प्रवेश मिलता है। अगर इनके आने से घर में हलचल मचे तो दर्शकों की दिलचस्पी और बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ, जब अभिनेता समर्थ जुरेल ने बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री ली। समर्थ घर की प्रतिभागी ईशा मालवीय के ब्वायफ्रेंड हैं। उन्हें देखते ही ईशा के चेहरे का रंग उड़ गया। घर में पहले से ही ईशा के पूर्व प्रेमी अभिषेक कुमार भी मौजूद हैं। 

अभिषेक की दो टूक, ईशा का खेल कमजोर 

इधर घर में जाने से पहले जब समर्थ से पूछा गया कि क्या उनके घर में जाने से ईशा का खेल और कमजोर हो जाएगा? इस पर समर्थ ने कहा कि मैं ईशा की वजह से इस शो में नहीं जा रहा हूं। ईशा का खेल पहले से ही कमजोर है। वह अकेले आगे आकर नहीं खेल रही हैं। उल्टा ईशा मेरे लिए रुकावट बन जाएंगी।

अभिषेक को लड़कियों से बात करने नहीं आती 

अभिषेक शो में कई बार ईशा पर चिल्लाए हैं। ईशा के प्रति अभिषेक के बर्ताव पर समर्थ कहते हैं कि जो अभी तक लोगों ने शो में देखा है, वह केवल 20 प्रतिशत है। अभिषेक को लड़कियों से बात करने नहीं आती है। ऐसे व्यक्ति को तो मैं जाहिल ही कह सकता हूं। उन्होंने अपनी बॉडी जरूर बना ली है, लेकिन इससे वह अच्छे पुरुष नहीं बन जाते हैं। इज्जत कैसे कमाई जाती है, यह उन्हें सीखना चाहिए। 

समर्थ ने कहा…मैं कैसे खेलूंगा, वह परिस्थिति पर निर्भर 

अब समर्थ के आगे अगर अभिषेक ईशा से चिल्लाकर बर्ताव करेंगे, तो वह कैसे संभालेंगे? इस पर समर्थ ने कहा कि मेरे सामने वह ऐसा करके दिखाएं, फिर उसे मैं अपने तरीके से संभालूंगा। क्या शो शुरू होने के बाद अब वाइल्ड कॉर्ड पर जाना उनके लिए फायदेमंद होगा? इस पर समर्थ ने कहा कि हां, थोड़ा बहुत फायदेमंद तो होगा। लेकिन सच कहूं, तो घर में किसी ने अब तक कुछ ऐसा किया नहीं है, जिसके लिए मुझे कोई रणनीति बनाकर जाना पड़े। मैं कैसे खेलूंगा, वह परिस्थिति पर निर्भर करेगा।

Share this: