Film Producers (फिल्म निर्माताओं) के सबसे बड़े संगठन “द इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोशिएसन” (इम्पा) के चुनाव में इस बार अभय सिन्हा ने बाजी मारी है। प्रेजिडेंट पद के लिए हुए चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी केसी बोकाडिया को हराकर जीत हासिल कर ली है। अंधेरी पश्चिम स्थित डीएन नगर के वालिया हॉल में हुए चुनाव में उन्होंने केसी बोकाडिया को हराया। बता दें कि इससे पहले अभय सिन्हा पिछले 11 साल से इम्पा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट थे।
सभी 16 सीटों पर हासिल की जीत
“द इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोशिएसन” (इम्पा) के चुनाव में 16 प्राइम मेम्बर, 5 एसोसियेट क्लास और दो टीवी प्रोड्यूसर चुने जाते हैं और इस तरह कुल 23 मेंबर होते हैं। इस बार के चुनाव में 16 प्राइम मेम्बरों वाली सभी 16 सीटों पर अभय सिन्हा के पैनल के सदस्य विजयी घोषित हुए हैं। एसोसिएट क्लास के 5 सीटों वाले चुनाव में दो सीटें अभय सिन्हा कैंप ने तथा तीन सीटें केसी बोकाड़िया कैंप ने जीतीं।
इन्होंने दर्ज की जीत
इस बार के इम्पा चुनाव में अभय सिन्हा की तरफ से अशोक पंडित, अतुल पटेल, बाबू भाई थीबा, भरत एन पटेल, घनश्याम तलाविया, हरसुख भाई पटेल, जगदीश बारिया, निशांत उज्जवल, प्रदीप सिंह, राजकुमार आर पांडे, रत्नाकर कुमार, रोशन सिंह, टीनू वर्मा, विनोद गुप्ता, यूसुफ शेख, कुक्कू कोहली, सुषमा शिरोमणि और संजीव सिंह बॉबी जीते हैं, जबकि के. सी. बोकाड़िया कैंप से अमित बोकाड़िया, रिकू राकेशनाथ, महेंद्र धारीवाल और मनीष जैन ने जीत हासिल की है।