Bollywood news, bollywood update, actor shahid kapoor new film bloody daddy: अभिनेता से फिल्म निर्माता बने शाहिद कपूर की फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में धनबाद के जीशान कादरी ने धमाकेदार अभिनय किया है। बताते चलें की धनबाद के वासेपुर निवासी जीशान कादरी अभिनेता, लेखक के साथ-साथ फिल्म निर्माता भी हैं।
गैंग्स आफ वासेपुर से चर्चा में आए जीशान कादरी इस फिल्म में मुख्य कलाकार सुमेर यानी शाहिद कपूर के दोस्त जग्गी की भूमिका में हैं। इस फिल्म में जीशान नारकोटिक्स विभाग के इंस्पेटर की भूमिका में हैं। फिल्म bloody daddy में राजीव खंडेलवाल, डायना पेंटी और रोनित राय भी लीड रोल में हैं। मिली जानकारी के अनुसार ब्लडी डैडी फ्रेंच फिल्म ‘स्लीपलेस नाइट’ से प्रेरित होकर बनाई गई है।
मुझे अपना किरदार निभाने में बहुत मजा आया
इस फिल्म के बाबत जीशान कादरी ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद पास है। उन्हें इस फिल्म के माध्यम से अपनी कलाकारी को दिखाने का पूरा मौका मिला है। फिल्म निर्माण के दौरान साथी कलाकारों शाहिद कपूर, रोनित राय, राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी के साथ काम करने में बहुत मजा आया। सबके साथ उनका व्यवहार दोस्ताना रहा।
जिशान ने फिल्म और अपनी भूमिका के बारे में बताया कि मैं इस फिल्म में शाहिद कपूर के दोस्त की भूमिका में हूं। मेरी भूमिका नकारात्मक है। फिल्म में मेरा लुक कुछ अलग ही है। इसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया। सामने आगे बताया कि
जब अली अब्बास जफर ने उन्हें इस भूमिका के बारे बताएं तो मैं आवाक रह गया।
दो फिल्मों की कहानी पर कर रहे काम
बहुमुखी प्रतिभा के धनी जीशान कादरी लेखक, निर्देशक, अभिनेता और निर्माता हैं। उन्होंने चर्चित फिल्म ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ की कहानी लिखी और इसके दूसरे भाग में डेफिनेट की भूमिका से उन्होंने खूब प्रसिद्धि पाई। इसके बाद अगले ‘मेरठिया गैंगस्टर्स’, ‘हलाहल’ और कई अन्य फिल्में भी बनाईं। जीशान फिलहाल अपने दोस्त बलजीत के निर्मित एक सीरीज के लिए शूटिंग कर रहे हैं। अभी दो स्क्रिप्ट पर वह काम कर रहे हैं। दोनों को वह जल्द निर्देशित करेंगे।