Bollywood की मशहूर एक्ट्रेस रिमी सेन के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी (Fraudism) का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में एक्ट्रेस ने एक परिचित के खिलाफ निवेश के नाम पर कथित तौर पर 4.14 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई हैं।
रौनक जतिन के खिलाफ आरोप
रिमी सेन ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि वह तीन साल पहले अंधेरी के एक जिम में गोरेगॉन निवासी आरोपी रौनक जतिन से मिली थी और दोनों की बहुत जल्द दोस्ती हो गई। जतिन ने खुद को एक व्यवसायी होने का दावा किया था और उसने एलईडी लाइट्स की एक नयी कंपनी खोली थी। इसके बाद उन्होंने रिमी को कंपनी में 40 फीसदी रिटर्न के लिए निवेश करने की पेशकश की थी। जब उसने पैसे का निवेश करने का फैसला किया, तो उन्होंने एक समझौता किया था। एकट्रेस ने एक एग्रीमेंट तैयार करवाया। उस एग्रीमेंट को तोड़कर धोखा दिया गया।