Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त आज मना रहे अपना 63वां बर्थडे, 1981 में रॉकी फिल्म से किया था फिल्मी दुनिया में डेब्यू

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त आज मना रहे अपना 63वां बर्थडे, 1981 में रॉकी फिल्म से किया था फिल्मी दुनिया में डेब्यू

Share this:

Bollywood News : संजू बाबा यानी संजय दत्त। बॉलीवुड के तमाम स्टारों में सुपरस्टार के रूप में भी स्थापित रहे हैं। करियर में उतार-चढ़ाव सामान्य बात है, लेकिन अभिनय की कुछ स्मृतियां दर्शकों के जेहन में स्थापित हो जाती हैं और इस तरह का अभिनय याद किया जाता है। ऐसे अभिनय के लिए भी संजय दत्त जाने जाते हैं। बात चाहे ‘साजन’ फिल्म की हो या ‘एमबीबीएस मुन्ना भाई’ की, संजय अपने अभिनय की छाप छोड़ने में सफल रहे।

माता-पिता फिल्मी दुनिया ही नहीं समाज में भी बेहद प्रतिष्ठित रहे

 फिल्मी दुनिया में ही नहीं समाज में भी ख्यातिलब्ध सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय दत्त आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले संजय दत्त ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उनकी जिंदगी का कोई दौर ऐसा नहीं रहा, जब अभिनेता को परेशानी का सामना न करना पड़ा हो। इतनी परेशानियों के बाद भी संजय दत्त ने कभी भी अपने काम से समझौता नहीं किया। अपनी मेहनत की बदौलत उन्होंने इंडस्ट्री में शोहरत और दौलत दोनों कमाई हैं। साल 1981 में आई फिल्म ‘रॉकी’ से संजय दत्त ने डेब्यू किया था। संजय दत्त फिल्मों के साथ साथ अपनी लग्जरी लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं, तो चलिए जानते हैं संजू बाबा की कितनी नेटवर्थ है।

₹40 करोड़ का शानदार आशियाना

संजय दत्त का आलीशान आशियाना बांद्रा के पाली हिल में 58 नरगिस दत्त रोड पर है। उनके पड़ोस में ही शाहरुख से लेकर सलमान खान जैसे सितारे रहते हैं। मौजूदा मार्केट रेट के अनुसार इस घर की कीमत 40 करोड़ रुपये है। संजय दत्त के घर का इंटीरियर प्रोफेशनल डिजायनर्स से तैयार करवाया गया है। घर के अंदर जगह-जगह संजय दत्त के पापा मम्मी सुनील दत्त और नर्गिस की तस्वीरें लगी हैं।

137 करोड़ से अधिक है  नेटवर्थ

संजय दत्त अभिनेता के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी हैं। एक फिल्म के लिए वह तकरीबन आठ से नौ करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा वह विज्ञापनों से कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त ब्रांड एंडोर्समेंट से पांच से छह करोड़ रुपये की कमाई करते हैं। उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वह 137 करोड़ रुपये से अधिक है।

Share this: