[auto_translate_button]

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Bollywood Remember : क्या आपने 80 के दशक की इस अभिनेत्री का नाम सुना है, वह उस जमाने में भी वह सब करती थी, जो…

IMG 20230423 WA0005

Share this:

Bollywood Beauty and Stylish Bold Actress, Know Unknown Story : क्या आपने 80 के दशक की बिंदास अदाकारा कोमिला विर्क का नाम सुना है। एक ऐसी अदाकारा जो हमेशा अपनी स्टाइल, नाज-नखरे और बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहीं। बॉलीवुड की गलियारों में उनके फोटो शूट के चर्चे खूब होते थे। यह बात अलग है की वह अभिनय की दुनिया में कुछ ऐसा खास नहीं कर सकी जिससे वह बॉलीवुड की दुनिया में खुद को स्थापित कर पातीं। लिहाजा यह नाम समय के साथ-साथ गम होता चला गया। आपको बता दें, यह वही एक्ट्रेस है, जिनके चर्चे कभी अमजद खान के नाम के साथ जोड़कर होते थे। दरअसल, 1982 में रिलीज हुई फिल्म अधूरा आदमी के दौरान को मिला करके का झगड़ा अमजद खान से हो गया इसके बाद उन्होंने यह फिल्म ही छोड़ दी। हालांकि, झगड़ा किस बात को लेकर हुआ, यह आजतक स्पष्ट नहीं हो सका। आपको बता दें कि इस फिल्म में अमजद खान की प्रेमिका कल्पना अय्यर भी नजर आईं थीं।

IMG 20230423 WA0002
IMG 20230423 WA0004 1

कभी मिस मुम्बई रहीं कोमिला को अंग प्रदर्शन से नहीं था परहेज

80 के दशक के उस जमाने में जहां फिल्में बहुत हद तक साफ-सुथरी हुआ करती थी, वहीं कोमिला को अंग प्रदर्शन तक से परहेज नहीं था। उस जमाने की मिस मुम्बई रहीं कोमिला बला की खूबसूरत थीं। इस दशक में कोमिला को देवानंद की फिल्म इश्क इश्क इश्क में पहला मौका मिला। बड़े फिल्मकार की फिल्म मिलने के बाद कोमिला ने बड़ी उड़ान भरने की ठान ली। हालांकि, इस दौर में और भी कई अभिनेत्रियां उभरीं तो प्रतियोगिता भी टफ हो गईं, कलाकारों की लाइन लंबी हुई तो कोमिला ने खुद को बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित करने का फैसला लिया। उन्होंने हिंदी सहित तेलुगु, पंजाबी, कन्नड़ आदि फिल्मों में वैम्प गर्ल के तौर पर काम किया, परन्तु धीरे-धीरे ये किरदार खत्म होने लगे तो कोमिला ने इस करियर को बाय-बाय करना ही उचित समझा।

IMG 20230423 WA0003

ज्योतिष विद्या में भी थी पारंगत, फिर वह कोमिला विर्क से बन गईं कोमिला सटन

90 के दशक में कोमिला विर्क का बॉलीवुड से लगभग नाता टूट गया। इसके बाद उन्होंने एक ब्रिटिश व्यक्ति से शादी कर ली और वहीं बस गईं। कोमिला को ज्योतिष विद्या में काफी दिलचस्पी थी। ब्रिटेन में बसने के बाद उन्होंने ज्योतिष विद्या से जुड़ीं किताबें पढ़ने लगीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि 1995 तक उन्होंने ज्योतिष विद्या में लगभग महारत हासिल कर ली थी। ब्रिटेन में बसने के बाद एक मौका ऐसा भी आया जब उन्हें इंडियन एस्ट्रोलॉजी पर व्याख्यान देने के लिए बुलाया गया। इस बीच उन्होंने पाया कि अंग्रेजों को वैदिक ज्योतिष शास्त्र पर पूरा यकीन है, इसलिए उन्होंने इस विषय पर किताब लिखना शुरू किया और कम समय में ही वह कोमिला विर्क से ज्योतिष कोमिला सटन बन गईं।

IMG 20230423 WA0006

Share this:




Related Updates


Latest Updates