Bollywood news : अपने बिंदास अंदाज (cool style) के लिए जानें जाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री उर्फी जावेद (Bollywood actress urfi Javed) अपने ड्रेस सेंस के कारण सोशल मीडिया (social media) और मीडिया में हमेशा सुर्खियों (LimeLight) में बनी रहती हैं। उनका नया-नया फैशन स्टाइल (fashion style) लोगों का ध्यान बरबस खींच ही लेता है। लेकिन एक बार वह अपनी इसी बिंदासी के कारण मुसीबत (trouble) में फंस गई थीं। हाल ही में उन्होंने अपने एक साक्षात्कार (interview) में खुलासा किया कि जब वह स्ट्रगल (struggle) कर रही थी तो मुंबई में कई लोगों ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी तरह अपने आप को बचा लिया। साल 2016 में टेलीविजन शो (TV show) से अपने करियर का आगाज करने वाली उर्फी जावेद का सफर काफी मुश्किलों (very difficult) भरा रहा है। इस दौरान उन्हें किडनैप (kidnap) करने पर की धमकी (threatening)दी गई। उन्हें डराने धमकाने के लिए उनके घर गुंडे तक भेजे गए थे।
कई लोगों ने एंड एडवांटेज लेने की कोशिश की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उर्फी जावेद (urfi Javed) ने बताया कि उन्हें रातोंरात टीवी शो (TV show) से रिप्लेस कर दिया था। गुंडे भेजकर घर से किडनैप करने की भी कोशिश भी की गई। उर्फी ने अपने स्ट्रगल (struggle) को याद करते हुए बताया कि मेरे लिए वह एक कठिन दौर था। उन दिनों मैं बहुत ज्यादा मुश्किल (very difficult) में थी। मुंबई में कितनी समस्याएं (lot of problem) सहनी पड़ी हैं और मैं कैसे बच गई। यह सोचकर मुझे आश्चर्य (amazing) होता है। परंतु बाधाओं के बिना सफलता का आनंद नहीं मिलता है। ऐसा मुझे अब महसूस होता है। स्ट्रगल (struggle) के दौर में कई लोग आपसे एडवांटेज लेना चाहते हैं, लेकिन आपको इसके लिए बेहद सतर्क रहना होगा।
मुझे बिना बताए शो से निकाला गया
उर्फी जावेद (actress urfi Javed) ने बताया कि इन दिनों वह एक धार्मिक शो का हिस्सा थीं। इसके लिए वह सुबह 5.30 बजे नायगांव के सेट पर पहुंचीं। वहां वह 6 से 7 घंटे तक अपने कमरे में रहीं। लेकिन किसी ने उन्हें नहीं बताया कि उन्हें शो (show) से निकाल दिया गया है। इस दौरान उर्फी जावेद ने एक और कहानी बताई। इसमें उन्होंने कहा कि एक वेब सीरीज (web series) के निर्माताओं (makers) ने उन्हें एक बोल्ड सीक्वेंस में एक्टिंग करने के लिए मजबूर किया था।
मेकर्स ने मुझे जबरदस्ती कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया
अभिनेत्री उर्फी (actress urfi Javed) ने कहा कि वेब सीरीज के लिए ‘मुझे नहीं बताया गया कि इसमें बोल्ड सीन (bold seen) हैं। जब मैं सेट पर गई तो मेकर्स मुझे कॉन्ट्रैक्ट साइन (contract sign) करने के लिए मुझे जबरदस्ती मजबूर कर रहे थे। आखिरकार मैंने डर कर और मजबूरी में उस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया। मेकर्स या जानते थे कि मेरे आगे – पीछे कोई गॉडफादर ( Godfather) नहीं है। इसलिए वे मुझ पर दबाव बना रहे थे। लेकिन मैंने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के बाद भी वेब सीरीज (web series) में काम नहीं किया। इसके बाद मेकर्स ने मुझे किडनैप (kidnap) करवाने का प्रयास किया। लगातार चौथे दिन जब मैं वेब सीरीज (web series) के सेट पर नहीं गई तो मेकर्स (makers) ने मेरे घर कई गुंडों को भेज दिया। इतना सब कुछ होने के बाद भी मैं अपनी जिद पर अड़ी रही और मैंने वेब सीरीज (web series) में काम नहीं किया। उस दौरान मेरी रूममेट ने मुझे बताया कि कुछ लोग मुझे ढूंढ रहे थे। बेशक, मैं डर गई थी। डर लगता है। परंतु हम कर भी क्या सकते हैं। मैं डर से जीना थोड़ी छोड़ दूंगी।