Bollywood latest Hindi news : शोबिज इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बातें अब नई नहीं रही। समय-समय पर कई नवोदित चेहरों ने कास्टिंग काउच का दर्द कई मंचों पर जगजाहिर की। इनमें से कुछ ने कुछ हदतक ही सही इसे सहा, जबकि कुछ ने इसकी खिलाफत की। खिलाफत करने वालों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी। कहीं न कहीं इससे उनका करियर भी प्रभावित हुआ। बहरहाल, छोटे पर्दे क कलाकार इमरान नाजिर खान का भी दर्द इस मामले में झलका है। एक पोर्टल से बातचीत में इमरान ने कास्टिंग काउच के अपने बुरे अनुभव साझा किए हैं। उन्होंने दो टूक कहा- अच्छे रोल देने की आड़ में न्यू कमर्स के सामने इंटीमेट होने की डिमांड रखी जाती थी और अभी भी यह जारी है। कई स्टार्स अपने करियर के शुरूआत में इसे झेल चुके हैं। कुछ ने इस दर्द को साझा किया तो अधिसंख्य ने इसे पी लिया।
अलादीन- नाम तो सुना होगा
हमारी बहू सिल्क, मैडम सर, गठबंधन, अलादीन- नाम तो सुना होगा जैसी धारावाहिक भी किरदार निभाकर चर्चा में आए इमरान ने संबंधित पोर्टल पर खुलकर बातें कीं। बिना किसी का नाम उजागर किए उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दौर में जब अच्छी भूमिका के अडिशन दे रहा था, कई बार कास्टिंग काउच का शिकार हुआ था। को-आर्डनेटर और कास्टिंग डायरेक्टर्स ने शोषण करना चाहा था। वे साफगोई से कहते, उनके साथ इंटीमेट होना पड़ेगा तभी अच्छे रोल मिलेंगे। यह बात वे इतनी साफगोई से कहते, मानों यह सामान्य सी बात है। खुद को स्ट्रेट बताते हुए जब इन ऑफर्स को ठुकरा देता तो करियर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ जाता। चाहे वे मेल हो या फीमेल। कुछ टाप के कास्टिंग डायरेक्टर्स भी हैं, जो न्यूकमर्स का फायदा उठाते हैं। बताते चलें कि आयुष्मान खुराना और रणवीर सिंह जैसे अभिनेता भी इस पर अपनी टिप्पणी कर चुके हैं।
टैलेंट और मेरिट हो आडिशन का आधार
इमरान नाजिर खान का मानना है कि आडिशन का आधार टैलेंट और मेरिट होना चाहिए। ऐसे कई बुरे अनुभवों की वजह से मैंने कई प्रोजेक्ट्स और रोल्स खोए। कभी-कभी इससे आपकी मानसिक स्थिति भी प्रभावित होती है। जब आप फिल्म इंडस्ट्री में नए होते हो और अपने लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे होते हैं तक कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। एक वाकया सुनाते हुए वे कहते हैं, जब मैं मुंबई आया तो मैं इंडस्ट्री से बाहर किसी को डेट कर रहा था। बाद में हमारा ब्रेकअप हुआ तो उसने ही मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया। अगर आज मैं जहां भी हूं अपने दम पर हूं। नहीं तो यहां कदम-कदम पर आप लुट जाएंगे, लूट लिए जाएंगे।