Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Bollywood actress, actress ismita Patil, Mumbai update, Mumbai news, actor Sunny Deol, actor Bobby Deol, nepotism in Bollywood : फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के चैट शो का दूसरा एपिसोड चल रहा है। इस एपिसोड में देओल फैमली से सनी देओल और बॉबी देओल आये। बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर समय-समय पर लोगों की राय सामने आती रहती है। शो में दोनों ने नेपोटिज्म को लेकर खुल कर बात की है। करण जौहर के नेपोटिज्म से जुड़े सवाल पर सनी देओल ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “मैं अब इस निष्कर्ष पर पहुंच गया हूं कि यह सब बकवास है। लोग अपना गुस्सा निकालने के लिए ऐसे शब्दों का इस्तमाल करते हैं, क्योंकि वे खुद कुछ हासिल नहीं कर पाते।”
‘टैलेंट और योग्यता से हुए सफल’
सनी देओल ने कहा, “मेरी सक्सेस मेरे हुनर से आयी है, किसी और चीज के कारण नहीं। मैंने और बॉबी दोनों ने अपने टैलेंट और योग्यता से अपना मुकाम हासिल किया है।” सनी ने इस बात को माना कि उनके पिता धर्मेन्द्र ने इंडस्ट्री में उनकी एंट्री की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कौन अपने बच्चे के फ्यूचर के बारे में नहीं सोचेगा? इसका कोई मतलब नहीं है।
‘स्टार के बच्चे होने का मतलब हिट मूवी नहीं होता’
सनी देओल के बाद बॉबी देओल ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कहा कि उनके पेरेंट्स इंडस्ट्री से नहीं थे। उन्होंने अपनी मेहनत से सक्सेस हासिल की है। बॉबी ने कहा कि हमने उनके घर में पैदा होना चुना नहीं है। हम ब्लेस्ड हैं कि हम वहां पैदा हुए। हमने यह मांगा नहीं था, हमें यह मिला है। बॉबी ने कहा, “स्टारकिड होना गारंटी नहीं देता है कि आप सफल हो जायेंगे।”