Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bollywood Update : कभी भाई जान यानी सलमान खान के घर चाकरी करते थे तारक मेहता के जेठालाल

Bollywood Update : कभी भाई जान यानी सलमान खान के घर चाकरी करते थे तारक मेहता के जेठालाल

Share this:

Taarak Mehta ka ooltah chashmah TV show, It’s Jethalal birthday today : गुजरात के पोरबंदर में 26 मई 1968 को जन्मे दिलीप जोशी आज ऐसे व्यक्ति बन चुके हैं, जिन्हें किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है। हालांकि ऐसा पहले नहीं था। एक समय ऐसा भी था, जब दिलीप को दिनभर काम करने के बावजूद केवल 50 रुपये मिलते थे, लेकिन आजकल वे करोड़ों के मालिक हैं और उन्हें “जेठालाल चंपकलाल गड़ा” के नाम से प्रसिद्धि हासिल हुई है। दिलीप जोशी ने इस सफर को कैसे तय किया, यह जानने के लिए हमारे साथ आगे भी बने रहें।

मैंने प्यार किया फिल्म से किया बॉलीवुड में पदार्पण

दिलीप जोशी पोरबंदर के ग्रामीण इलाके से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एक बैकस्टेज कलाकार के रूप में की थी। उन्हें उस समय केवल 50 रुपये प्रतिदिन मिलते थे। उन्होंने मुंबई आने के बाद काम प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत की। 1989 में, उन्हें सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और सलमान के घर में रामू नामक नौकर की भूमिका निभाई। हालांकि, इस फिल्म से दिलीप को विशेष पहचान नहीं मिली।

इन फिल्मों में भी नजर आए दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने ‘मैंने प्यार किया’ के बाद संगीत बजाने वाले के रूप में कई फिल्मों में काम किया। जैसे ‘हमराज’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘खिलाड़ी 420’। उन्होंने इसके अलावा कई टीवी शो में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है, लेकिन वे उस स्तर तक नहीं पहुंच पाए जिसे उन्होंने अपने लक्ष्य के रूप में चुना था। लेकिन 2008 में’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक न्यून की किस्मत बदल दी। इस टीवी शो से उन्हें बहुत ज्यादा प्रसिद्धि मिली। दिलीप के इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम ‘मां कसम दिलीप जोशी’ है।

जिंदगी ने यूं ली करवट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कभी 50 रुपये में एक्टिंग करने वाले दिलीप जोशी अब जेठालाल का किरदार निभाने के लिए प्रति एपिसोड डेढ़ से दो लाख रुपये चार्ज करते हैं। उनकी कुल संपत्ति 20 करोड़ से भी ज्यादा है। इसके अलावा उनकी कारों के कलेक्शन में करीब 80 लाख रुपये की कीमत वाली ऑडी क्यू 7 भी शामिल है। दिलीप की पत्नी का नाम जयमाला जोशी है। उनके एक बेटा ऋत्विक जोशी और एक बेटी नीति जोशी है।

Share this: