Brother Saif Ali Khan married twice, sister Saba is yearning for marriage even at the age of 46, she is the mistress of Rs 2700 crores, Bollywood news, Bollywood update, entertainment, Mumbai news ; भोपाल के नवाब पटौदी परिवार की बहू और नवाब अली पटौदी की पत्नी शर्मिला टैगोर मशहूर एक्ट्रेस रही है। इनके दो बच्चे एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने भी मां के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया। आज यह भाई बहन सैफ-सोहा बॉलीवुड में काफी फेमस है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शर्मिला टैगोर की एक और बेटी हैं, जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं? इनका नाम है सबा अली खान (Saba Ali Khan)। सैफ-सोहा की बहन सबा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपने परिवार की तस्वीरें शेयर करती देखी जा रही हैं। आईए जानते हैं सबा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
ज्वेलरी डिज़ाइनर सबा ने शुरू की है डायमंड चैन
सबा अली खान (Saba Ali Khan) एक ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं और खुद का बिजनेस संभालती हैं। अभी उन्होंने कारोबार को बढ़ाते हुए एक डायमंड चैन भी शुरू की है। इस परिवार के कई सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है परंतु सबा ने अपने को फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं बनाया। शर्मिला टैगोर की यह बेटी अपने स्वभाव से काफी शर्मीली है,वह लोगों से ज्यादा नहीं मिलती हैं। इस कारण उसने अपने को बॉलीवुड की चकाचौंध से खुद को दूर रखा हैं । एक इंटरव्यू में उसने बताया था कि मैंने कभी एक्टिंग के बारे में नहीं सोचा। मुझे खुशी है मैं जो कर रही हूं उसमें मेरा काफी नाम है।
औकाफ- ए- शाही की हेड है सबा अली
नवाब अली पटौदी की 47 साल की यह बेटी एक इंडिपेंडेंट लेडी हैं। जिसने शादी भी नहीं की , आज सबा के पास 2700 करोड़ की संपत्ति हैं। सबा के जिम्मे पटौदी खानदान की संपत्ति की देखरेख भी हैं। इस खानदान की संपत्ति का काम संभालने के लिए औकाफ- ए- शाही नाम की एक संस्था है। सबा इस संस्था की हेड हैं। संस्था की मुखिया के तौर पर इसका पूरा हिसाब वह खुद देखती हैं।
पिता के सोहबत में सीखी जायदाद की मुतवल्ली
सबा को साल 2011 में नवाब खानदान के इस राजसी ट्रस्ट की जिम्मेदारी सौपी गई है । उसे अपने पिता की सोहबत में रहकर सीखने का मौका मिला है। एक इंटरव्यू में सबा ने इस संबंध में कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अपने पिता से बेहतर मुतवल्ली किसी और से सीख पाती, काश कि वो मुझे और सिखाने के लिए यहां होते।’ एक रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक सबा भोपाल के अलावा सऊदी अरब में मक्का और मदीना में भी ट्रस्ट की संपत्तियों का प्रबंधन करती हैं।