Bollywood news, Mumbai news, Bollywood update, Bollywood actor, Bollywood actress , movie Life, entertainment, Bollywood film, Ranbir Kapoor : बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। क्रिसमस के अवसर पर रणबीर कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ था। बता दें कि क्रिसमस के मौके पर कपूर खानदान हर साल पार्टी का आयोजन करता है। यह इस वर्ष भी हुई। क्रिसमस पार्टी में पूरा परिवार फेस्टिवल एन्जॉय करता दिखा था। इस दौरान रणबीर कपूर एक वीडियो में शराब डले केक को आग लगाते नजर आए। साथ ही उन्होंने ‘जय माता दी’ भी कहा था। सोशल मीडिया पर रणबीर के इस वीडियो की काफी आलोचना भी हो रही है। इस मामले को लेकर अभिनेता रणबीर कपूर के खिलाफ एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं
थाने में शिकायत दर्ज करने वाले वकील ने इसी वायरल वीडियो के आधार पर कहा है कि जिस तरह से रणबीर शराब डले केक को आग लगा रहे हैं और ‘जय माता दी’ बोल रहे हैं, इससे कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे में वकील ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही एडवोकेट ने मांग की है कि एक्टर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो। जो कि सेक्शन 295ए (जानबूझकर किसी क्लास की रिलीजियस फीलिंग्स का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना), 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करते हुए जानबूझकर किसी शब्द का इस्तेमाल करना), 500 (मानहानि) और 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) के अंतरगत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। हालांकि, अबतक इसपर कोई अपडेट नहीं आया है और न ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।