Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Demise : नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर डायरेक्टर मंगल ढिल्लों, कैंसर से…

Demise : नहीं रहे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर डायरेक्टर मंगल ढिल्लों, कैंसर से…

Share this:

Bollywood News Update, Punjab, , Ludhiana, Actor Director Mangal Dhillon No more : रविवार को बॉलीवुड से दुखद खबर सामने आई है। मशहूर बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर मंगल ढिल्लों अब हमारे बीच नहीं हैं। लुधियाना के कैंसर अस्पताल में निधन हो गया। मंगल ढिल्लों लंबे समय से बीमार थे। एक महीने से उनका लुधियाना के अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा था। इसके बावजूद एक्टर की हालत बिगड़ती चली गई। ढिल्लो एक्टर के साथ एक लेखक, निर्माता और निर्देशक भी थे।

इस आखिरी फिल्म में किया था काम

मंगल ढिल्लो की यादगार फिल्मों में खून भरी मांग, दयावान, जख्मी औरत, प्यार का देवता, विश्वात्मा जैसी फिल्में शामिल हैं। मंगल ढिल्लों ने फिल्मों में रेखा से लेकर डिंपल कपाड़िया और शबाना आजमी संग काम किया। उन्हें आखिरी बार फिल्म तूफान सिंह में देखा गया था। यह फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। बताया जाता है कि मंगल ढिल्लों का पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बॉलीवुड तक ले जाने में खास योगदान रहा है। मंगल ढिल्लो ने छोटे गांवों के कई युवाओं को फिल्मी दुनिया तक पहुंचाया। सबसे पहली उनकी फिल्म आखिरी अदालत 1988 में आई थी। एक्टर यशपाल शर्मा ने उनके निधन की जानकारी दी।

 उत्तर प्रदेश में की थी पढ़ाई

मंगल ढिल्लो का जन्म पंजाब में फरीदकोट जिले के गांव वांडर जटाना में हुआ था। फरीदकोट के सरकारी स्कूल से उन्होंने चौथी क्लास तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश चले गए। वहां उन्होंने जिला परिषद स्कूल से आगे की पढ़ाई की और फिर वापस पंजाब लौट गए। उन्होंने मुक्तसर के सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी।

Share this: