Latest news of Bhojpuri singer Pawan Singh : भोजपुरी गायक (Bhojpuri singer) और फिल्म स्टार (film star) पवन सिंह (Pawan Singh) शनिवार को बलिया के परिवार न्यायालय (family court) में हाजिर हुए। अभिनेता की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने बलिया के परिवार न्यायालय में उनके विरुद्ध भरण-पोषण की मांग को लेकर एक मुकदमा दायर कर रखा है। अदालत ने पवन सिंह (Pawan Singh) को शनिवार को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था। अभियोजन के अनुसार अदालत ने अब पवन सिंह को प्रति उत्तर देने के लिए 20 दिसंबर का समय दिया है। उसी दिन अगली सुनवाई होगी।
ज्योति को कोर्ट जाने से पवन के बाउंसरों ने रोका
गायक पवन सिंह (Pawan Singh) के कोर्ट परिसर पहुंचने पर खूब हंगामा हुआ। उनके फैन्स का हुजूम कोर्ट परिसर के बाहर जमा हो गया था। इस दौरान ज्योति सिंह ने जब कोर्ट के अंदर जाना चाहा तो पवन सिंह के बाउंसरों ने अदालत (court) का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इस दौरान पत्नी ज्योति सिंह काफी देर तक कोर्ट के बाहरी गेट पर खड़ी रही। गायक पवन सिंह (singer Pawan Singh) के बाउंसरों द्वारा मीडिया के लोंगो के साथ भी जमकर बदसलूकी की गई।
पवन सिंह से हर महीने दो लाख गुजारा भत्ते की मांग
ज्योति सिंह के अधिवक्ता जे पी सिंह ने बताया कि परिवार न्यायालय की न्यायाधीश रजनी सिंह के चैंबर में शनिवार को सुनवाई हुई। ज्योति सिंह की तरफ से धारा 24 के अंतर्गत अंतरिम भरण-पोषण के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया तथा पवन सिंह की आय का हवाला देते हुए उनकी हैसियत के मुताबिक मुकदमा का निस्तारण होने तक दो लाख रुपये मासिक अंतरिम भरण-पोषण के लिए दिए जाने की गुहार लगायी।
कई नोटिस के बाद अदालत पहुंचे पवन सिंह
गौरतलब है कि ज्योति सिंह ने बलिया के परिवार न्यायालय में पवन सिंह (Pawan Singh) के विरुद्ध भरण-पोषण के लिए 22 अप्रैल 2022 को एक मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमे में न्यायालय (court) ने गत दो जून को पवन सिंह को पेश होने के लिये नोटिस जारी किया। पवन निर्धारित तिथि पर पेश नहीं हुए थे। इसके बाद पवन सिंह को गत सात जुलाई और एक अगस्त को नोटिस जारी हुआ। इसके बाद भी वह अदालत में उपस्थित नहीं हुए तो परिवार न्यायालय (family court) की न्यायाधीश रागिनी सिंह (judge Ragini Singh) ने पवन सिंह को चौथी बार पांच नवंबर को न्यायालय में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया था।