Do you know how many crores Bhojpuri power star Pawan Singh is worth, if not then know, Patna news, Ara news, Bihar news, election 2024 : भोजपुरी पावर स्टार और बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे पवन सिंह के पास 16.75 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। निर्वाचन आयोग के समक्ष उनके द्वारा दाखिल किये गये हलफनामे मिली जानकारी के मुताबिक पवन सिंह 5.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक हैं। उनके पास चल संपत्ति में पांच बैंक खातों में जमा राशि, चार पहिया वाहन, बाइक, 31.09 लाख रुपये के गहने और 60000 रुपये नकद शामिल हैं। बता दें कि 2022-23 में उनकी आय 51.58 लाख रुपये थी। अचल संपत्ति में 4.16 करोड़ रुपये की आरा और पटना में गैर कृषि भूमि और आरा में दो वाणिज्यिक संपत्ति तथा मुंबई और लखनऊ में 6.45 करोड़ रुपये की पांच आवासीय संपत्तियां शामिल हैं।
पवन के मैदान में उतरने से काराकाट में त्रिकोणीय संघर्ष
भोजपुरी गायक औरअभिनेता पवन सिंह ने इससे पहले पश्चिम बंगाल से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। पवन ने गुरुवार को को अपने गृह राज्य बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पवन के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (RJD) के एक प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने पर भाजपा ने कोई टिप्पणी नहीं की है। बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा काराकाट सीट पर बतौर राजग प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरने से काराकाट सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय नजर आ रहा है। राजग प्रत्याशी कुशवाहा शीघ्र ही इस सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाकपा (माले) लिबरेशन के राजाराम सिंह ‘महागठबंधन’ उम्मीदवार के रूप में पहले ही अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। काराकाट लोकसभा सीट के लिए मतदान आम चुनाव के आखिरी चरण में 1 जून को होगा।