Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Earning : वेस्टर्न रेलवे रेलवे ने फिल्मों की शूटिंग से की बड़ी कमाई,1.64 करोड़..

Earning : वेस्टर्न रेलवे रेलवे ने फिल्मों की शूटिंग से की बड़ी कमाई,1.64 करोड़..

Share this:

National News Update, New Delhi, Western Railway, Earning From Film Shooting : भारतीय रेलवे की कमाई के अनेक साधन हैं। उसकी कमाई केवल यात्रियों के टिकट खरीदने से ही नहीं होता है। हाल के दिनों में पश्चिम रेलवे को फिल्म शूटिंग से रिकॉर्ड राजस्व अर्जित करने में मदद मिली है। पश्चिम रेलवे को फिल्मों की शूटिंग से 1.64 करोड़ का राजस्व कमाया। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है।

पिछली बार से दोगुने से भी अधिक कमाई

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों पर 20 से अधिक फिल्मों की शूटिंग की गई। जिनमें फीचर फिल्में, वेब सीरीज, टीवी वाणिज्यिक विज्ञापन, सामाजिक जागरूकता के वृत्तचित्र, टीवी धारावाहिक आदि शामिल हैं। पश्चिमी रेलवे ने फिल्म शूटिंग के लिए अपने विभिन्न परिसरों और रेल डिब्बों को उपलब्ध करा कर 1.64 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में पश्चिम रेलवे को 67 लाख रुपये की आमदनी हुई थी।

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह एक करोड़ और वर्ष 2018-19 के दौरान 1.31 करोड़ रुपये से अधिक रहा, जबकि वर्ष 2020-2021 में कोविड महामारी के कारण गिरावट आई।

इन फिल्मों की हुई शूटिंग

हाल के वर्षों में, पश्चिम रेलवे लंच बॉक्स, हीरो पंती, गब्बर इज बैक, एयरलिफ्ट, पैडमैन, रा वन, फैंटम, एक विलेन रिटर्न्‍स, ये जवानी है दीवानी, राधे, लक्ष्मी बॉम्ब, काई पोचे, आत्मा, घायल रिटर्न, कमीने, हॉलिडे, थुपकी (तमिल फिल्म), डी-डे, शेरशाह, बेल बॉटम, ओएमजी 2 और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस एवं लोचा लापसी, मराठी फिल्म आपदी थपड़ी जैसी कई प्रतिष्ठित और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रहा है। कई वेब सीरीज जैसे एक्स-रे, अभय 2, ब्रीथ इनटू द शैडोज, डोंगरी टू दुबई आदि और केबीसी प्रोमो भी पश्चिम रेलवे के लोकेशंस में शूट किए गए।

Share this: