On meeting Sonakshi Sinha’s own face, Reena Roy said: These are the coincidences of life…!, Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Bollywood actress Sonakshi Sinha, Reena roy, Mumbai update, Mumbai news :
70 और 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री हैं रीना रॉय। लम्बे समय से फिल्मों से दूर हैं। उनकी खूबसूरती और डांस की चर्चा आज भी होती है। रीना रॉय का नाम हमेशा अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ जोड़ा जाता रहा है। किसी कारणवश उनका यह रिश्ता मुकम्मल नहीं हो पाया। हालांकि, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल हूबहू रीना रॉय मिलती है। एक इंटरव्यू में रीना रॉय ने खुद ही इस राज से पर्दा उठाया था।
परिवार चलाने के लिए क्लब में भी डांस किया
रीना रॉय की किस्मत ने उम्र के हर पड़ाव में उन्हें आजमाया। उन्होंने परिवार चलाने के लिए क्लब में भी डांस किया, लेकिन जिन्दगी से हार नहीं मानी। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। फिर दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिये। रीना रॉय ने 1983 में पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की और पाकिस्तान में जाकर बस गयीं। लेकिन, यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और महज 07 साल बाद 1990 में दोनों के बीच तलाक हो गया।
रीना रॉय पाकिस्तान से मुंबई में आ गयीं
रीना रॉय पाकिस्तान से मुंबई में आ गयीं। उनका नाम सोनाक्षी सिन्हा से भी जोड़ा जाता है। यह भी सच है कि दोनों की शक्ल काफी हद तक मिलती है। एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रीना रॉय ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा था, ‘ये जिन्दगी के इत्तफाक हैं। ऐसा कभी-कभार हो जाता है। मसलन, अभिनेता जीतेन्द्र की मां और मेरी मां जुड़वां बहनें लगती हैं।
रीना रॉय ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था तहलका
रीना रॉय ने बॉक्स ऑफिस पर ‘अपनापन’, ‘अर्पण’, ‘जानी दुश्मन’, ‘कालीचरण’ और ‘नागिन’ जैसी सुपर हिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अचानक बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था’ ‘अब क्या करें, तकदीर के आगे तो कोई कुछ कर नहीं सकता। मैं 13 या 14 साल की जब फिल्मों में आयी, तो बीआर इशारा की फिल्म जरूरत से शुरुआत की। बचपन से ही मुझे डांसिंग और एक्टिंग का बहुत शौक था। घर में शीशे के सामने घंटे खड़े रह कर डांसिंग और एक्टिंग करती थी, जिससे मेरी मां परेशान हो गयीं।
घर से भाग कर पहुंच जाया करती थी
उन्होंने बताया, ‘मेरे पड़ोस में ही गोपी कृष्ण जी डांस क्लास चलाते थे, जहां मैं घर से भाग कर पहुंच जाया करती थी। बाद में मेरी मां इसके लिए तैयार हो गयीं।’ रीना रॉय ने कई फिल्मों में ‘प्यार की कुर्बानी’ देनेवाले रोल निभाये। एक बार उनकी मां ने उन्हें ऐसी भूमिकाएं करने से रोका था। एक्ट्रेस इस बारे में बताती हैं, ‘मां ने कहा था कि बेटा इतनी कुर्बानी वाले रोल मत किया करो। कहीं हकीकत में भी तुम्हारी जिन्दगी ऐसी ना हो जाये।