Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Great Decision : Bollywood अभिनेता अर्जुन कपूर 11 वर्ष की अनीशा को बनाएंगे क्रिकेटर, उठाएंगे पूरा खर्च, कौन है अनीशा आइए जानें

Great Decision : Bollywood अभिनेता अर्जुन कपूर 11 वर्ष की अनीशा को बनाएंगे क्रिकेटर, उठाएंगे पूरा खर्च, कौन है अनीशा आइए जानें

Share this:

Mumbai News, Bollywood news, Bollywood update : भारत तो क्या क्रिकेट के प्रति पूरी दुनिया की दीवानगी से हम और आप सभी वाकिफ हैं। हो भी क्यों नहीं, एक व्यक्ति को जीवन में आखिर क्या चाहिए-पैसा, इज्जत और शोहरत। तीनों ही इसमें समाहित है। ऐसे में क्रिकेटर बनने का सपना देश के लाखों बच्चों ने पाल रखे हैं। वे मेहनत भी करते हैं, परंतु सफलता सभी के हाथ नहीं लगती। बहरहाल, एक 11 साल की बच्ची में क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ने उसे क्रिकेटर बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने उसका खर्च उठाने की भी घोषणा की है। आखिर कौन है अनीशा, आइए जानते हैं…

मुंबई की है अनीशा, नीली जर्सी पहन देश के लिए खेलने का है सपना

अनीशा का पूरा नाम अनीशा राउत है और वह मुंबई की रहनेवाली है। उसका सपना है कि वह नीली जर्सी पहन एक दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए खेले, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पनवेल में रहने वाली अनीशा का सपना है कि वह बड़ी होकर महिला क्रिकेट टीम का न सिर्फ हिस्सा बनें, बल्कि देश को वर्ल्ड कप भी दिलाएं। ऐसे में अब एक्टर अर्जुन कपूर ने अनीशा की मदद को हाथ बढ़ाया है। उन्होंने अनीशा के प्रशिक्षण आदि पर खर्च होने वाली पूरी की पूरी राशि तबतब वहन करने की बात कही है, जबतक कि अनीशा 18 साल की न हो जाए।

सचिन को मानती है आदर्श, पनवेल से एमआईजी क्रिकेट क्लब जाती है ट्रेनिंग लेने

अनीशा हर दिन पनवेल से ट्राम्बे और बांद्रा में एमआईजी क्रिकेट क्लब में प्रशिक्षण लेने जाती है। वह सचिन तेंदुलकर को अपना आदर्श मानती हैं। अनीशा महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के लिए खेल चुकी है। जब अर्जुन कपूर को अनीशा की क्षमता और संघर्षों की जानकारी मिली तो उन्होंने उसके सपने को सच करने में उनकी मदद करने का फैसला किया।

Share this: