‘कच्चा बादाम’ गर्ल अंजलि अरोड़ा अब एक में एमएमएस को लेकर चर्चा में हैं। वैसे उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि जो एमएमएस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वह उनका नहीं है। यह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए और अपना व्यूज बढ़ाने के लिए की गई कारस्तानी है। आज लोग व्यूज़ के लिए यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी कुछ गलत कर रहे हैं। यह एमएमएस भी उसी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि उनके नाम और उनके चेहरे का इस्तेमाल एमएमएस में किया गया है। यह एमएमएस पूरी तरह से फर्जी है। इसका मेरे से कोई संबंध नहीं है। इसी बीच कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा का वह वीडियो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने रुपए के लिए रूसी युवक के साथ रात में जाने को तैयार हो गई थी।
अंजलि अरोड़ा पहले बता चुकी है यह वाक्या
गौरतलब है कि कंगना रनौत के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ में खुद को सेफ रखने के लिए हर प्रतिभागी को अपना एक राज शेयर करना था और तब अंजनी अरोड़ा ने अपनी यह कहानी नैशनल टेलिविजन पर शेयर की थी। अंजलि ने लॉकअप शो के दौरान कहा था कि जब वह ‘दिसम्बर 2021 में रूस गई थी। मेरा अभी तक किसी से रिलेशनशिप नहीं रहा। बस यह एक आकर्षण था होटल के रिसेप्शनिस्ट के साथ। मैंने होटल के रिसेप्शनिस्ट से पांच हजार रूबल्स लिए थे। उसी रात पार्टी थी। इसके लिए मुझे रिसेप्शनिस्ट ने मुझे ऑफर किया था।
उसके ऑफर को मैं मना नहीं कर सकी
अंजलि ने उस घटना का जिक्र करते हुए आगे बताया कि उस दिन मुझे पैसे की सख्त जरूरत थी। इसलिए मैंने उससे पैसे मांगे थे। और उसने बिना कुछ पूछे तुझे पैसे भी दे दिए। इसके बाद हम दोनों पार्टी में गए थे। यह बात मेरे और उस रिसेप्शनिस्ट के अलावा किसी को भी मालूम नहीं है। मुझे नहीं मालूम कि मेरे मम्मी-पापा इसको देखकर क्या बोलेंगे।
एमएमएस के कारण मम्मी-पापा परेशान
गौरतलब है कि हाल ही में एक लीक MMS वीडियो को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। इसके बारे में कुछ लोगों ने कहा है कि इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा दिख रही है। अंजलि बता चुकी हैं कि इस वीडियो में वह नहीं हैं। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में अंजलि अरोड़ा ने बताया कि इस वीडियो की वजह से उनका माता-पिता को काफी कुछ सुनना पड़ रहा है। दोनों बहुत परेशान हैं। उन्होंने कहा कि उनके छोटे भाई-बहन भी हैं। वह अगर इस mms को देखेंगे तुम मेरे बारे में क्या सोचेंगे। उन्होंने बताया कि उनके पापा ने इस बारे में पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।