Bhojpuri singer Pawan Singh news: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) का बड़ा चेहरा बन चुके गायक और अभिनेता पवन सिंह हिंदी में मुश्किल भरे दौर में हैं। गायक पवन सिंह (singer Pawan Singh) को बलिया की स्थानीय अदालत (baliya family court) ने पेश होने का आदेश दिया है। पत्नी ज्योति सिंह द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ पवन सिंह (Pawan Singh) को अपना पक्ष रखने के लिए 5 नवंबर को बलिया की अदालत में उपस्थित होना होगा। तलाक मामले में उनकी पत्नी ज्योति ने पवन से भरण-पोषण की मांग करते हुए अदालत में अर्जी लगाई थी। बता दें कि अदालत इसके पहले तीन बार पवन सिंह को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दे चुकी है, लेकिन एक बार भी पवन सिंह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हैं। फैमिली कोर्ट ने अब चौथी बार पवन सिंह को अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा है। माना जा रहा है कि अब अदालत पवन सिंह के विरुद्ध का एक्शन ले सकती है।
गत 22 अप्रैल को फैमिली कोर्ट में ज्योति ने दी थी अर्जी
पति पवन सिंह से तलाक मामले में ज्योति सिंह ने 22 अप्रैल को बलिया के फैमिली कोर्ट में अर्जी दी थी। हिसार जी में पवन सिंह के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा – 125 के तहत भरण-पोषण के लिए मामला दायर किया था। ज्योति के वकील पीयूष सिंह ने बताया कि फैमिली कोर्ट की जज रागिनी सिंह ने पवन को 5 नवंबर को अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा है।
चौथी बार अदालत ने भेजा पवन सिंह को नोटिस
इससे पहले बलिया के फैमिली कोर्ट की जज रागिनी सिंह ने भोजपुरी स्टार पवन सिंह को गत 2 जून को पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन वह उस दिन भी कोर्ट नहीं पहुंच पाए थे। मामले को देखते हुए जज ने पवन को इसके बाद 7 जुलाई और एक अगस्त को कोर्ट में पेश होने का नोटिस भेजा, लेकिन इन दोनों तिथियों को भी पवन सिंह अदालत में नहीं पहुंच सके। इस प्रकार पवन सिंह तीन बार अदालत से नोटिस मिलने के बाद कोर्ट नहीं पहुंचे हैं। अब उस मामले में यह चौथी बार है, जब उन्हें अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अब तक इस मामले में भोजपुरी गायक पवन सिंह का कोई वक्तव्य सामने नहीं आया है। माना जा रहा है कि इस बार मामले को लेकर अदालत पवन सिंह पर कड़ा रुख अख्तियार कर सकती है।