बॉलीवुड के स्टार अभिनेता रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रणबीर कपूर अभिनेत्री वाणी कपूर के साथ नजर आ रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि इन तस्वीरों को स्वयं वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस से साझा किया है।
रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं बानी कपूर
इन तस्वीरों में रणबीर कपूर का शर्टलेस डैशिंग अवतार देखने को मिल रहा है। इन तस्वीरों में अभिनेत्री वाणी कपूर भी ब्लैक आउफिट में कहर ढाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के लुक और स्टाइल की बात करें तो वाणी ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेहद रोमांटिक मूड में लग रही हैं। रणबीर और वाणी कपूर की तस्वीरें इन दिनों चर्चा का विषय बन गई हैं।
फिल्म शमशेरा में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे दोनों
आपको बताते चलें कि रणबीर कपूर और वाणी कपूर जल्द ही फिल्म शमशेरा में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म इसी साल 22 जुलाई को रिलीज होगी।