Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राजनीति में नहीं आयेंगे मनोज वाजपेयी ; कहा : “मेरा यह जन्म पूरी तरह से एक अभिनेता का है

राजनीति में नहीं आयेंगे मनोज वाजपेयी ; कहा : “मेरा यह जन्म पूरी तरह से एक अभिनेता का है

Share this:

Manoj Vajpayee will not enter politics; Said: “This birth of mine is completely that of an actor, Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Bollywood actor Manoj vajpayeel, Mumbai update, Mumbai news : संसदीय चुनाव 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।हमेशा की भांति अपने पसंदीदा राजनैतिक दल के पक्ष में बॉलीवुड सितारे भी चुनाव प्रचार में उतरेंगे। कई के तो राजनीति में आने की अटकलें भी शुरू हो गयी हैं। इस लिस्ट में सिल्वर स्क्रीन के सरदार खान यानी मनोज वाजपेयी का नाम भी शामिल है। हाल ही में एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में मनोज ने खुलासा किया कि पिछले 25 सालों से हर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर देती रही है।

जब भी चुनाव आता है, तो अफवाह फैल जाती है

मनोज वाजपेयी ने कहा कि उन्हें राजनीति में गहरी रुचि है। ऐसे में उनसे पूछा गया कि क्या वह राजनीतिक मैदान में भी अपनी ताकत दिखायेंगे। उन्होंने कहा,  ’25 साल हो गये, जब भी चुनाव आता है, तो बिहार और मेरे शहर में अफवाह फैल जाती है कि मैं चुनाव लड़ने जा रहा हूं। हर बार वहां से कोई न कोई मित्र मुझे फोन करके पुष्टि करता है कि क्या मनोज वाजपेयी किसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि वह भी उस संसदीय क्षेत्र में किसी न किसी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं। वाजपेयी ने कहा, ”मुझे उन्हें सांत्वना देनी होगी कि मैं नहीं आ रहा हूं।”

राजनीति में शामिल नहीं होंगे

हालांकि, मनोज वाजपेयी ने साफ कर दिया कि वह राजनीति में शामिल नहीं होंगे। उनका कहना है कि वह एक्टिंग में ही अपना सफर आगे बढ़ाना चाहते हैं। वह कहते हैं, “मेरा यह जन्म पूरी तरह से एक अभिनेता का है। इंडस्ट्री के डायरेक्टर्स ने फिलहाल मेरा सिर्फ 25-30 फीसदी ही इस्तेमाल किया है। मुझे अभी भी बहुत कुछ देना है। मैं इस जीवन में इसे पूरी तरह से एक्सप्लोर करना चाहता हूं।’’

Share this: