Entertainment news, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood singer, Alka Yagnik : 20 मार्च 1966 में कोलकाता के एक गुजराती परिवार में जन्मीं सिंगर अलका याग्निक आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में करीब 1,114 फिल्मों में 2,486 हिंदी गाने गाए हैं. बता दें कि अलका की शादी 1989 में शिलांग के बड़े बिजनेसमैन नीरज कपूर संग हुई है. इस शादी से दोनों एक बेटी स्येशा कपूर भी है. हालांकि बेहद कम लोगों को पता है कि अलका सालों से अपने पति से दूर रहती हैं.
अलका और नीरज की पहली मुलाकात ट्रेन में हुई थी. आगे दोनों में दोस्ती हुई और धीरे-धीरे वे प्यार में पड़ गए. शादी से पहले दोनों ने अपने पेरेंट्स को इसकी जानकारी दी और मेल मिलाप का दौर शुरू हुआ. हालांकि कहा जाता है कि जब नीरज और अलका ने शादी करने के फैसला किया तो दोनों के माता-पिता ने उनके फैसला का स्वागत किया. हालांकि दोनों के अलग-अलग फील्ड में करियर को देखते हुए दोनों के घरवालों ने शादी से पहले मना कर दिया था क्योंकि घरवालों को पता था कि आगे क्या होने वाला है.
सच साबित हुई घर वालों की बात
कहा जाता है कि जब अलका जब नीरज कपूर संग शादी करने वाली थी, तभी उनके घरवालों ने उनकी शादी को लेकर एक अजीब भविष्यवाणी की थी. अटकलों की मानें तो दोनों के माता-पिता ने उन्हें चेतावनी दी थी अलका और नीरज का रिश्ता लॉन्ग डिस्टेंस हो जाएगा. इससे दोनों का रिश्ता टूटने का संभावना है. लेकिन दोनों ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और शादी करने का फैसला किया. अंत में वही हुआ जो उनके माता-पिता ने कहा था.
…और फिर से शिलांग लौट जाने का फैसला किया
मीडिया अटकलों की मानें जो, 90 के दशक में जब अलका का करियर पीक पर था, तब उन्होंने शादी करने का फैसला किया. इसलिए उनके पति नीरज ने शिलांग से मुबंई शिफ्ट होने का फैसला किया. वह शादी के कुछ दिनों बाद मुबंई में आ गए थे. लेकिन उनका बिजनेस उतना खास नहीं जमा और उन्होंने फिर से शिलांग लौट जाने का फैसला किया. जबकि अलका ने मुबंई में रहने का फैसला किया.
यही वजह है कि अलका याग्निक और नीरज कपूर लंबे समय से लॉन्ग डिस्टेंस में रहते हैं. जबकि दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टेंडिंग है. कहा जाता है कि शादी में शुरुआती एक तनाव भरा मोड़ जरूर आया जिसके चलते 3-4 सालों तक दोनों के बीच मन मुटाव भी रहा लेकिन ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सका। आज दोनों शानदार कपल के रूप में फेमस हैं. दोनों में अलग रहने की वजह कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है. एनएफ। डिफरेंट फील्ड में रहने की वजह दोनों ने यह निश्चय किया कि वे अलग-अलग रहकर अपने काम पर फोकस करेंगे. अलग रहने के बावजूद दोनों का रिलेशनशिप कायम है.