New Delhi News: आज चाहे वह आम हो या खास, सोशल साइट्स पर एक्टिव रहना उसके जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। ऐसे में अगर संबंधित साइट्स में किसी भी तरह का डिस्टरवेंस आ जाए तो एक बेचैनी सी हो जाती है। मानों सबकुछ ठहर सा जाता है। एक-दूसरे से संवाद का सिलसिला थम सा जाता है। इधर, हाल ही में ट्विटर ने कई नामी-गिरामी हस्तियों के आगे से ब्लू टिक हटा लिया था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इनमें से एक रहे। इसके बाद कई सेलिब्रिटी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया अलग-अलग अंदाज में देनी शुरू कर दी। इसपर अमिताभ बच्चन ने काफी रोचक और मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा कि ट्विटर पर ब्लू टिक के लिए लगने वाली राशि का भुगतान कर दिया है, फिर भी उन्हें ब्लू टिक नहीं मिला है। उन्हें उनका ब्लू टिक वापस दे दिया जाए। इसके बाद जब उन्हें ब्लू टिक वापस मिल गया तो उन्होंने इसकी जानकारी भी कुछ उसी अंदाज में दी। आखिर अमिताभ ऐसे ही महानायक नहीं हैं। आइए आप भी जानें कि आखिर उन्होंने लिखा क्या…
महानायक बोले, ट्विटर के निसानी पहले एक ठो कूकुर रहा, अब उ फिर से फुदकिया बन गवा है
जब अमिताभ के ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस आ गया है तो उन्होंने इसकी जानकारी बड़े ही मजाकिया अंदाज में दी। उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में लिखा, ‘इ, लेओ ! और मुसीबत आई गई ! सब पूछत है, ट्विटर के तुम ‘भैया’ बुलाय, रहेओ! अब ‘मौसी’ कसे होई गई? तो हम समझावा की, पहले ट्विटर के निसानी, एक ठो कूकुर रहा, तो ओका भैया बुलावा। अब उ फिर से, एक फुदकिया बन गवा है, तो फुदकिया तो चिड़िया होत है न, तो मौसी।’
पहले कहा था, उ जो नील कमल होत है न, हमार नाम के आगे वापस लगाय दें भैया
बिग बी ने इससे पहले भी ट्विटर पर उचित पैसे देने पर भी ब्लू टिक न मिलने पर बड़े ही मजाकिया अंदाज में इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में ही लिखा था, ‘ए ट्विटर भइया! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है न, हमार नाम के आगे वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें कि हम ही हैं अमिताभ बच्चन। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी। बहरहाल, अमिताभ के इस अंदाज पर उनके फैन्स क्रेजी हुए जा रहे हैं।