New Delhi news, actress Kangana Ranaut, Bollywood news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, New Delhi top news : हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा की सांसद और जानी-मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों में गिर गई है। पंजाब के फरीदकोट के निर्दलीय सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने इस फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। सरबजीत सिंह ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी है, जिसमें कहा कि फिल्म ‘इमरजेंसी’ सिख समुदाय को गलत तरह से दिखाती है। बता दें कि कंगना, इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। उनके साथ फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर जैसे सितारों ने काम किया है। इसमें दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में हैं।
गलत तरीके से किया गया है सिखों का चित्रण
सरबजीत सिंह खालसा ने लिखा, ‘रिपोर्ट्स हैं कि नई फिल्म इमरजेंसी में सिखों का चित्रण गलत तरह से किया जा रहा है। अगर सिखों को इस फिल्म में अलगाववादियों और आतंकवादियों के रूप में दिखाया गया है तो ये गहरी साजिश है। ये फिल्म सिखों के खिलाफ दूसरे देशों में नफरत फैलाने के लिए मनोवैज्ञानिक अटैक है, जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए और रोकना चाहिए।