Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Relief : RBI ने नहीं बढ़ाया रेपो रेट, 6.50 का पिछला रेट बरकरार, EMI पर…

Relief : RBI ने नहीं बढ़ाया रेपो रेट, 6.50 का पिछला रेट बरकरार, EMI पर…

Share this:

National News Update, Mumbai, RBI, MPC Meeting, Repo Rate Unchanged : गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 3 दिनों की बैठक के बाद नई मौद्रिक नीति की घोषणा की। लोगों के लिए राहत की बात है। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे 6.50 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी के फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि समिति ने सर्वसम्मति से रेपो दर को 6.5 फीसदी पर रखने का फैसला किया है। दास ने कहा कि एमपीसी की बैठक 6, 7 और 8 जून को हुई थी। गौरतलब है कि आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर आपके लोन की ईएमआई पर पड़ता है। बैंक की ब्याज दरें प्रभावित होती है और इसका असर आपके होम लोनस कार लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई पर पड़ता है।

हर दो माह पर होती है यह बैठक

बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक हर दो महीने में एक बार होती है। आखिरी बार अप्रैल में हुई बैठक के बाद आरबीआई ने रेपो रेट में कोई भी बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया था। आरबीआई गवर्नर ने कहा था कि देश की इकोनॉमी में जारी रिकवरी को बरकरार रखने के लिए यह फैसला लिया गया है। 

Share this: