Shahrukh’s son Aryan has an old connection with controversies, Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Mumbai update, Mumbai news : फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं- आर्यन, सुहाना और अबराम। तीनों ही स्टार किड्स किसी न किसी वजह से आये दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। इस समय उनका बड़ा बेटा आर्यन खान खबरों में हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को एक हाई प्रोफाइल ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इसमें एनसीबी ने आर्यन खान को भी पकड़ा है। फिलहाल, एनसीबी शाहरुख खान के बड़े बेटे से पूछताछ कर रही है।
प्रसिद्धि में किसी से कम नहीं हैं आर्यन
आर्यन ने भले ही फिल्मों में अभी अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन प्रसिद्धि के मामले में वो बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देते हैं। आर्यन अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट तरीके से जीने में यकीन रखते हैं। फिर भी वह अक्सर ही चर्चा में रहते हैं। आर्यन खान अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। आर्यन का नाम कई लड़कियों से साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब आर्यन किसी विवाद में फंसे हो। आर्यन खान अपने फेक एमएमएस को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं।
वीडियो में दिखनेवाला शख्स आर्यन है
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़का कार में एक लड़की के साथ इंटीमेट होता हुआ देखा गया था। कहा गया था एमएमएस वीडियो में दिखनेवाला शख्स आर्यन है। हालांकि, बाद में वीडियो के फेक होने की पुष्टि की गयी थी। आर्यन को फिल्म मेकिंग और डायरेक्शन में गहरी दिलचस्पी है। इसके साथ ही आर्यन स्पोर्टस में काफी दिलचस्पी रखते हैं। वह मार्शल आर्ट में ट्रेंड हैं और ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुके हैं।