Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movie, Bollywood, Bollywood actor Alvish Yadav, Mumbai update, Mumbai news, bigg Boss ott-2 winner : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनपर केस दर्ज हो गया है। आरोप कोई सामान्य नहीं है। उनपर नोएडा सेक्टर-51 स्थित बैक्वट हॉल में रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप लगा है। इन पार्टियों में एल्विश पर प्रतिबंधित कोबरा सांपों का जहर और विदेशी लड़कियों को बुलाने के आरोप में शिकायत दर्ज हुई है। नोएडा पुलिस ने इन पार्टियों के स्टिंग ऑपरेशन के दौरान उनके गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एल्विश समेत 6 नामजद लोगों और अन्य अज्ञात के खिलाफ जांच हो रही है।
पुलिस ने बरामद किए हैं कई सांप और जहर…
नोएडा पुलिस ने एक स्टिंग ऑपरेशन के दौरान रेड डालकर इन 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। नोए़डा पुलिस अपनी रेड के दौरान मौके से कई सांप बरामद किए हैं। वहीं पुलिस को सांप का जहर भी मिला है। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तब जाकर इस मामले में बिग बॉस विनर एल्विश यादव का नाम सामने आया है।
मेनका का निशाना, कहा-गिरफ्तार करे पुलिस
लोकसभा सांसद मेनका गांधी ने एल्विश यादव पर निशाना साधा है। मेनका गांधी ने कहा कि एल्विश की जल्द गिरफ्तारी हो। वह गुरुग्राम और नोएडा में सांपों की सप्लाई करता है। कानून अपना काम करेगा। बता दें कि ऐसे मामलों में सात साल की सजा का प्रावधान है। बता दें कि एल्विश एक जाने माने ट्यूबर और सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर हैं।
एल्विश की दो टूक, सांप वाला वीडियो म्यूजिक वीडियो का शूट है, गिरफ्तार लोगों में से एक को भी नहीं जानता
पुलिस की कार्रवाई के बाद एल्विश यादव का बयान सामने आया है। एल्विश यादव ने सफाई देते हुए कहा कि मैं बेकसूर हूं, मुझे फंसाया जा रहा है। मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से मैं किसी को भी नहीं जानता हूं। उनसे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मेरी एक फीसदी भी गलती निकलती है तो मैं पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। सांप वाले वीडियो पर एल्विश यादव ने कहा कि वो एक म्यूजिक वीडियो का शूट है। सांपों की सप्लाई वाले आरोप झूठे हैं।