Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

स्त्री-2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, पहले सप्ताह में ही 400 करोड़ पार….

स्त्री-2’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार, पहले सप्ताह में ही 400 करोड़ पार….

Share this:

कलाकार : राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना

निर्देशक: अमर कौशिक 

Mumbai news, Bollywood news :  राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत ब्लॉकबस्टर “स्त्री 2” ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी। फिल्म ने वैश्विक  स्तर 401 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर गया है। इस बात की जानकारी निर्माता गुरूवार को फिल्म ‘स्त्री- 2’ ने रिलीज होने के पहले सप्ताह में ही दी। फिल्म की रिलीज होने से पहले ही रिकॉर्ड दो लाख से अधिक टिकट की एडवांस बुकिंग हो गई थी। जिसने शुरुआत में ही 76.5 करोड़ रुपये की कमाई की। जिसका पहले सप्ताह में भी बरकरार है, इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि य़ह कोई बड़ा कीर्तिमान बनाए।

ये भी पढ़े:और इसके बाद बोले अनिरुद्ध आचार्य, पता नहीं क्यों ‘तारक मेहता’ शो छोड़कर चली गई दया

मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले हुआ है ‘स्त्री 2’ का निर्माण

 फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक हैं और इसका निर्माण ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले हुआ है। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत यह फिल्म पिछले सप्ताह 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।  2018 में रिलीज हुई  ब्लॉकबस्टर की हिट मूवी ‘स्त्री’ का सीक्वल है। इसमें अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना जैसे कलाकार भी हैं। इस मूवी की निर्माता कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ के अनुसार, फिल्म ने एक सप्ताह में भारत में 342 करोड़ रुपये और विदेश में 59 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माता कंपनी ने सोशल मीडिया के अपने आधिकारिक खाते ‘एक्स’ पर पर लिखा, ‘स्त्री-2’ ने भारत में बॉक्स आफिस पर 289.6 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की…दर्शकों, आपके प्यार के लिए धन्यवाद।’

 ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने  फिल्म ‘स्त्री’ में महिला भूत के रहस्य को बखूबी सुलझाया था,उसकी अगली सीक्वल ‘स्त्री 2’  भी चंदेरी की उसी थीम को आगे बढ़ाती है। इसबार वह भूत के रूप में एक नए आतंक से लड़ते हैं, जिसके पास केवल एक सिर होता है, जिसे सरकटा कहा जाता है। इस बार की कहानी डर से बाहर निकलने की हैंl

क्या है फिल्म की कहानी? 

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर की सीक्वल मूवी ‘स्त्री 2′  वहीं से शुरू होती है जहां ‘स्त्री’ का अंत हुआ था। विक्की (राजकुमार राव), बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और रुद्र भैया (पंकज तिवारी) गांववालों के साथ उसी चंदेरी में रह रहे हैं। आज भी यहां उसी स्त्री के चर्चे हैं लेकिन लोग अब उसके भूतिया डर में नहीं जी रहे, बल्कि अब लोग कहानी के साथ जीने लगे है, मेलों में उसकी गाथा गाई जा रही है और नाटक किया जा रहा है। अब बच्चे भी स्त्री का नाम लेकर खेल रहे हैं और एक दूसरे को डरा रहे हैं। जबकि इसबार चंदेरी के जंगल में एक बड़े विस्फोट के बाद कोई ऐसा वहां आ गया है, जो फिर से एक यहां रहनेवालों का जीना दूभर कर दिया है। 

 अब परिदृश्य बदल रहा है धीरे-धीरे चंदेरी में रहने वाली लड़कियों ने इसे छोड़ने लगी है।  किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि वो लड़कियां अपनी मर्जी से गांव नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि वे गायब हो रही हैं। उसके पीछे ‘सरकटा’ नाम का एक राक्षस है।  वहीं दूसरी तरफ लड़कियों के जाने से विक्की के कूल डेडी (अतुल श्रीवास्तव) को अपने बेटे के ‘अकेलेपन’ की चिंता सताने लगी है। बेनाम अनजान लड़की (श्रद्धा कपूर) जो स्त्री से चंदेरी वासियों को बचाने आई थी, उसके प्यार में आज भी विक्की पागल है। वो पल-पल उसके बारे में सोचता है और इंतजार में है कि किसी दिन तो वो वापस आएगी। इस बीच जब सरकटा भूत विक्की और उसके दोस्तों के पास पहुंचता है। तब उस लड़की को वापस लौटना ही पड़ता है। अब सभी ने तय कर लिया की मिलकर सरकटे भूत का सामना करेंगे।

Share this: