Bollywood news, Bollywood update, Bollywood movies, film Lal Salam : हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत बड़े पर्दे पर फिर से धमाल मचाने वाले है। फिल्म ‘लाल सलाम’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इससे पहले रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ ने तहलका मचाया था। ‘जेलर’ में रजनीकांत ने शानदार एक्टिंग की थी। इस फिल्म ने सिर्फ डोमेस्टिक मार्केट में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड भी अच्छी खासी कमाई की है।
पोंगल के मौके पर होगी रिलीज
बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सलाम’ के जरिए रजनीकांत दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म ‘लाल सलाम’ के मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर रजनीकांत के फैंस को बड़ा तोहफा दिया। फिल्म निर्माता ने एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म ‘लाल सलाम’ साल 2024 में पोंगल के शुभ अवसर पर रिलीज की जाएगी, इस घोषणा के बाद फैंस एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर रजनीकांत का जलवा देखने के उत्साहित हो गए हैं।