Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Take Attention : युवाओं का चहेता युवा उद्यमी अमन ने कुछ ऐसा कर दिया कि बन गया रिकॉर्ड,इस फिल्म फेस्टिवल..

Take Attention : युवाओं का चहेता युवा उद्यमी अमन ने कुछ ऐसा कर दिया कि बन गया रिकॉर्ड,इस फिल्म फेस्टिवल..

Share this:

National News Update, New Delhi Can Film Festival First Walker As Young Industrialist : अमन गुप्ता देश के युवा उद्यमियों में एक खास नाम है। नई सोच का नया उद्यमी। युवा चाहत को परवान चढ़ाने की चाहत। अमन  boat-lifestyle कंपनी के कोफाउंडर और सीएमओ हैं। अमन की बोट युवाओं के बीच पसंदीदा कंपनी है। अमन गुप्ता एक शानदार उद्यमी हैं और सक्सेसफुल एंजल इन्वेस्टर भी हैं। केन्स फिल्म फेस्टिवल में वाक करने वाले अमन गुप्ता भारत के पहले उद्यमी भी हैं। अमन गुप्ता ने लीशियस, शुगर कॉस्मेटिक्स, शिप रॉकेट, कुकू एफएम, स्टेज जैसे कई स्टार्टअप में इन्वेस्ट किया हुआ है।

लीशियस ने जुटाई $150 की फंडिंग

अमन गुप्ता के निवेश वाली लीशियस एक ऐप बेस्ट रिटेलर है,जो मीट और उससे संबंधित प्रोडक्ट बनाती है। लीशियस ने हाल में ही 150 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है और यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गई है। Aman Gupta के निवेश वाली शुगर कॉस्मेटिक्स इंटरनेट पर पहला ब्रांड है जो ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स बेचती है। इसे 50 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है।

ऐसा है सक्सेस का सिलसिला

शिप रॉकेट एक लॉजिस्टिक सॉल्यूशन प्रोवाइडर है जो ई कॉमर्स बिजनेस के लिए कामकाज करती है। इसका वैल्यूएशन 1.2 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है।

कुकू एफएम एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लेटफॉर्म है जो रेडियो स्ट्रीमिंग, पॉडकास्ट, ऑडियोबुक्स आदि जैसी सेवा उपलब्ध कराती है। हाल में ही कुकू एफएम एफएम को 21.8 million-dollar की फंडिंग मिली है।

स्टेज एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो स्टैंड अप, वीडियो और क्षेत्रीय भाषा में शॉर्ट फिल्म बनाती है। हाल में ही कंपनी ने 5 मिलियन राउंड का निवेश आकर्षित किया है।

Share this: