The Kashmir Files( ‘द कश्मीर फाइल्स’) फिल्म इन दिनों काफी चर्चा में है। यह फिल्म रिलीज के दिन से ही बंपर कमाई कर रही है चौथे दिन 15 मार्च को इस फिल्म ने 15 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की। आज प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में फिल्म की तारीफ है। उन्होंने कहा ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। इनसे सच उजागर होता है। बॉक्स ऑफिस की सफलता की दृष्टि से ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श भी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
चौथे दिन कमाए 15.05 करोड़
तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि फिल्म ने चौथे दिन इंडिया में 15.05 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) 15.10 करोड़, दूसरे दिन (शनिवार) 8.50 करोड़ और पहले दिन 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म ने इंडिया में चार दिन में अब तक 42.20 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। तरण आदर्श ने यह भी कहा है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ स्मैश हिट है और ब्लॉकबस्टर बनने की राह में हैं।
पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म की खुले दिल से सराहना की है। तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन दिनों फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है। फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमने वाली पूरी जमात इससे बौखला गई है। ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए। इनसे सच उजागर होता है। फिल्म में जो दिखाया गया है, कश्मीर के उस सच को दबाने की कोशिश की जाती रही है। सारी दुनिया मार्टिन लूथर किंग जूनियर और नेलसन मंडेला की बात करती थी, लेकिन दुनिया में गांधी की बहुत कम बात होती थी। पहली बार एक विदेशी (रिचर्ड एटनबरो) ने जब गांधी पर फिल्म (1982 की ‘गांधी’ मूवी) बनाई तो दुनिया को पता चला कि गांधी कितने महान थे। सब फ्रीडम ऑफ स्पीच की बात करते हैं। इस देश में इमरजेंसी जैसी बड़ी घटना हुई लेकिन इसपर कोई फिल्म नहीं बनीं, क्योंकि सत्य को दबाने का लगातार प्रयास हुआ। भारत विभाजन को कैसे भूल सकता है देश, कभी-कभी उसमें से भी सीखने को मिल सकता है। इसपर ऑथेंटिक कोई फिल्म नहीं बनी।