Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tour and travel : थाईलैंड टूर का मजा लेना है तो उठाइए इस फैसिलिटी का फायदा, वीजा छूट की अवधि…

Tour and travel : थाईलैंड टूर का मजा लेना है तो उठाइए इस फैसिलिटी का फायदा, वीजा छूट की अवधि…

Share this:

If you want to enjoy Thailand tour then take advantage of this facility, visa exemption period…, Tour and travel, Thailand tour, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत के लोगों के लिए अगर किसी दूसरे देश में घूमने-फिरने की विशेष फैसिलिटी मिलती है, तो उसका लाभ आसानी से उठाया जा सकता है। थाईलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए वीजा छूट की अवधि बढ़ाकर ऐसा मौका दिया है। इससे छुट्टियों पर जाने वाले लोगों को फायदा पहुंचेगा। वीजा में छूट की घोषणा 2023 में की गई थी। इसके बाद अब इसे 6 महीने के लिए 11 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय समिति के सदस्य अनिल पंजाबी ने कहा कि इस योजना के तहत, भारतीय पासपोर्ट धारक विजा के लिए आवेदन किए बिना 30 दिनों तक थाईलैंड की यात्रा कर सकते थे। मंगलवार को, थाई सरकार ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए विजा -मुक्त यात्रा की सुविधा को फिर से बढ़ा दी थी।

ट्रैवेल एजेंट ने बताया…

इस बारे में इस बारे में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया, ईस्ट के सेक्रेटरी व एयरकॉम ट्रैवेल्स के चेयरमैन अंजनी धानुका ने कहा कि इस कदम से यात्रियों को लंबे सप्ताहांत पर थाईलैंड में छुट्टियां बिताने के साथ ऑफ-पीक व्यवसाय मिलेगा। थाईलैंड कोलकाता के करीब है और यहां पर अधिकतर लोग जाया करते हैं। हमें यात्रा में तत्काल वृद्धि की उम्मीद है। यही नहीं भारतीयों के लिए दुनिया के 62 देशों में बिना वीजा एंट्री दी गई है। ताजा रैंकिंग के अनुसार, दुनियाभर के पासपोर्ट्स की लिस्ट में भारत 80वें स्थान पर पहुंच गया है और अब भारतीय नागरिक दुनिया के 62 देशों में बिना विजा के प्रवेश पा सकते हैं।

क्या बताते हैं आंकड़े

थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण के मुताबिक, 2023 में 1.6 मिलियन भारतीय आगंतुकों का अनुमान लगाया गया था, जो 2022 की तुलना में 86% अधिक है। इस वर्ष 1.8 मिलियन भारतीय आगंतुकों का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल पश्चिम बंगाल और कोलकाता में लगभग 1.6 लाख पर्यटक वहां गये थे। इस वर्ष बंगाल से लगभग 2 लाख पर्यटक देश भ्रमण पर आ सकते हैं।

Share this: